मोबाइल टावर से बैटरी की चोरी
बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा बाजार में 18 मई की रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल टावर के गेट का ताला तोड़कर बैटरी चोरी की। टावर के देखभाल कर्मी भारत कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने...

बेतिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा बाजार स्थित मोबाइल टावर के गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बैटरी की चोरी कर लिया है। घटना 18 मई की रात की है। मामले में टावर के देखभाल के लिए तैनाती कर्मी सरिसवा बाजार निवासी भारत कुमार ने मझौलिया थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया है कि 18 मई की रात चोर गेट का ताला तोड़कर बैटरी की चोरी कर लिया। इसकी जानकारी होने पर उसने इसकी सूचना कंपनी के अधिकारियों को दिया। कंपनी के अधिकारी जाकर जांच पड़ताल किए। मझौलिया थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
शीघ्र ही मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।