विस चुनाव में भारी बहुमत से फिर बनेगी एनडीए सरकार: भाजपा
रोसड़ा में भाजपा जिला उत्तरी कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश महामंत्री शिवेश राम ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए द्वारा 225 सीटों के लक्ष्य की घोषणा की। कार्यकर्ताओं को विकास योजनाओं का लाभ...

रोसड़ा। भाजपा जिला उत्तरी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री शिवेश राम ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए भारी बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी। एनडीए ने इस बार 225 सीट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने अपने संबोधन में पीएम और सीएम के लोक कल्याणकारी विकास योजनाओं के लाभ को बूथ स्तर पर घर-घर पहुंचाने का आवाह्न कार्यकर्ताओं से किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में उत्तरी जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथों के लोगों को जोड़कर सशक्त करते हुए जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का पताका लहराने का आवाह्न किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, जिला के प्रथम जिलाध्यक्ष डॉ. रामविलास राय सहित अन्य मंचासीन नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर पहलगाम आतंकी हमले के उपरांत ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बैठक में रोसड़ा पश्चिम मंडल उपाध्यक्ष सुनिल चौधरी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिला उपाध्यक्ष कुमारी मधुवाला ने जिला कार्यसमिति में शामिल लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में जिला प्रभारी भीम साह, सुनील कुमार गुप्ता, शशिधर झा, एमएलसी देवेश कुमार, स्थानीय विधायक बीरेन्द्र कुमार, पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, घनश्याम राय, शशिकांत आनंद, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, कृष्णमोहन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, अभय कुमार गुड्डू, विष्णुदेव कुशवाहा, दीपक मंडल, श्याम पासवान, कृति प्रिया, संजू सोनी, संगम कुमार, संजीव राय, रामबालक कुशवाहा, अनिल सिंह, संतोष राय, नीरज कुमार सिंह, वैभव रंजन, मंडल अध्यक्ष महेश कुमार मालू, नुनू झा, अखिलेश गुप्ता, संतोष बबली सहित पार्टी के जिला स्तरीय सभी पदधारक, मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में एक गुट ने जतायी नाराजगी रोसड़ा । गुरुवार को रोसड़ा में आहूत भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब बैठक में मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। इससे संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल हो रहे वीडियो में कार्यकताओं के दो गुटों में तीखी बहस होता दिख रहा है। हालांकि जिला के पदधारकों द्वारा नाराज कार्यकर्ताओं को शांत कराते भी देखा जा रहा है। सभागार में मंच पर लगे बैनर में स्थानीय एमएलसी की तस्वीर नहीं रहने को लेकर उनके समर्थक कार्यकर्ता नाराज हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।