Severe Storm Causes Power Outage in 36 Villages and City Water Supply Disrupted मसवासी में आंधी-बारिश से 36 गांवों की बिजली ठप, लोग परेशान, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSevere Storm Causes Power Outage in 36 Villages and City Water Supply Disrupted

मसवासी में आंधी-बारिश से 36 गांवों की बिजली ठप, लोग परेशान

Rampur News - आंधी-बारिश के कारण नगर और 36 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बिजली न होने से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। बिजली विभाग की टीम पेड़ गिरने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 23 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
मसवासी में आंधी-बारिश से 36 गांवों की बिजली ठप, लोग परेशान

आंधी-बारिश से नगर सहित 36 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप होकर रह गई है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के अभाव में नगर की पेयजल आपूर्ति भी चौपट होकर रह गई है। बुधवार की देर रात आंधी के साथ हुई बारिश से नगर सहित मुहल्ला भूबरा और चाऊपुरा के अलावा क्षेत्र के गांव बिजारखाता, खुशहालपुर, रहमतगंज, करीमपुर, मिलक-नौखरीद, घोसीपुरा-पट्टीकलां, सीतारामपुर, किशनपुर आरपी, किशनपुर मौलागढ़, नन्हें का मझरा, मिलक भूबरी, आर्सल पार्सल, गांगन नगली, खौदकलां, मानपुर उत्तरी, चौहद्दा, जमना जमनी, बेलवाड़ा, फतेहगंज, अलीगंज, कुंदनपुर, त्रिलोकपुर, मंसूरपुर, मलंगों का मझरा, ज्वालापुर, हसनपुर-उत्तरी, लाड़पुर सेमरा की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

बिजली विभाग की टीम गुरुवार की सुबह पेट्रोलिंग पर निकली तब मालूम हुआ कि टांडा से दढ़ियाल होकर आने वाली हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरे हुए हैं। जिसके कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। विभाग के जेई सुरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में टीम आपूर्ति सुचारु करने के लिए जुट गई। गुरुवार की शाम चार बजे तक बिजली चालू नहीं हो सकी थी। टीम बिजली सुचारु करने में जुटी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।