Advocate Manish Tiwari Files Complaint Against Defamation on Social Media अधिवक्ता की छवि धूमिल करने का प्रयास, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAdvocate Manish Tiwari Files Complaint Against Defamation on Social Media

अधिवक्ता की छवि धूमिल करने का प्रयास

Prayagraj News - प्रयागराज में एक अधिवक्ता मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर उनकी छवि धूमिल करने के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने 23 अप्रैल को पुलिस को सूचना दी कि सुनील कुमार पांडेय नामक व्यक्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 23 May 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता की छवि धूमिल करने का प्रयास

प्रयागराज। सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर एक अधिवक्ता की छवि धूमिल करने का मामला प्रकाश में आया है। अधिवक्ता मनीष तिवारी को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। कर्नलगंज थाने की पुलिस तहरीर के आधार पर नामजद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। थरवई के दामोदर उर्फ तिवारीपुर निवासी अधिवक्ता मनीष कुमार तिवारी की तहरीर के अनुसार बीते 23 अप्रैल दोपहर लगभग एक बजे जिला कचहरी परिसर स्थित अपने चेंबर में बैठे थे। तभी सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से जानकारी मिली कि सुनील कुमार पांडेय नाम का एक व्यक्ति उनकी छवि खराब करने की नियत से कूटरचित वीडियो प्रसारित कर रहा है।

आरोपी ने अधिवक्ता के परिचितों को भी वीडियो शेयर किया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।