प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के गृह ऋण में तेजी लाने का निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिरसानगर में किफायती आवासीय परियोजना के लाभुकों को गृह ऋण स्वीकृति में तेजी लाने हेतु बैठक आयोजित की गई। उप नगर आयुक्त ने बैंक प्रबंधकों को शीघ्र समाधान और 15...

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अंतर्गत बिरसानगर किफायती आवासीय परियोजना के लाभुकों को गृह ऋण स्वीकृति में तेजी लाने हेतु जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय में उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवास योजना की तकनीकी टीम एवं विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों ने भाग लिया।उप नगर आयुक्त ने बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया कि वे गृह ऋण से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान करें और अगले 15 दिनों के भीतर सभी लंबित फाइलों को स्वीकृति दें। जानकारी के अनुसार, अब तक 246 लाभुकों ने पूर्ण राशि जमा की है, जिनमें से 144 लाभुकों को केनरा बैंक द्वारा गृह ऋण प्रदान किया जा चुका है, जबकि 102 लाभुकों ने स्वयं से पूरी राशि जमा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।