आफत की आंधी:::::::::::: आंधी तूफान से पॉवर कारपोरनेशन को ढाई करोड़ से अधिक की चपत
Bijnor News - बिजनौर में बुधवार को आए आंधी तूफान से जनजीवन प्रभावित हुआ और पॉवर कॉरपोरेशन को 2.5 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। धामपुर में 50 लाख का नुकसान हुआ। 410 पोल गिरे, 8 ट्रांसफार्मर खराब हुए और 17...

बिजनौर। बुधवार की देर शाम आए आंधी तूफान से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं पॉवर कॉरपोरेशन को ढाई करोड़ से अधिक की चपत लगी है। इसमें भी धामपुर में करीब 50 लाख का नुकसान है। विद्युत वितरण मंडल बिजनौर में अनुमानित करीब दो करोड़ का नुकसान हुआ है। यहां 410 पोल गिरे और आठ ट्रांसफारमर खराब हो गए तथा 17 सबस्टेशनों में ब्रेकडाउन हुआ। आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते आपूर्ति सुचारु करने में विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तेज रफ्तार तूफान जिधर से गुजरा पेड़-खंभे धराशायी करता चला गया, जगह-जगह गिरे पेड़ हादसों का सबब भी बने, जिसमें एक पुलिसकर्मी की जान चली गई तथा कुछ अन्य घायल भी हुए।
बड़े-बड़े होर्डिंग्स, टीन शेड उखड़कर दूर जा गिरे। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बिजनौर कार्यालय के मुताबिक बुधवार को आई आंधी तूफान ने बड़ा नुकसान किया। बिजनौर मंडल में कुल 410 पोल गिरे जिनमें 40 डबल पोल भी शामिल थे। लाइनें उखड़ गई तथा आठ ट्रांसफारमर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए। 45 सबस्टेशनों में से 17 में ब्रेकडाउन रहा। बिजनौर शहर में 40 सिंगल पोल उखड़े तो किरतपुर में 4 डबल पोल तथा 210 सिंगल पोल धराशायी हो गए। चांदपुर में 8 डबल पोल व 60 सिंगल पोल व नूरपुर में 8 डबल पोल तथा 70 सिंगल पोल उखड़कर गिर गए व जगह-जगह ब्रेकडाउन व फॉल्ट की स्थिति पैदा हो गई। बिजनौर शहर में ही बुखारा रोड बिजलीघर से संचालित आधे शहर के अधिकांश हिस्सों में रात करीब दो बजे तक बिजली आपूर्ति सुचारु कर ली गई, वहीं शहर के ही आवास विकास बिजलीघर से जुड़े आधे हिस्से में शुक्रवार दोपहर तक ही बिजली आपूर्ति सुचारु हो पाई। धामपुर में करीब 50 लाख का नुकसान धामपुर संवाददाता। आंधी तूफान के चलते विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चरमराई गई। धामपुर विद्युत वितरण मंडल में आंधी के चलते विद्युत निगम को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। एसई एके सिंह के मुताबिक विद्युत वितरण मंडल धामपुर में आंधी तूफान से करीब 220 खंभे, 150 से ज्यादा ट्रांसफार्मर, 200 मीटर से ज्यादा विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। निगम को करीब 40 से 45 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। बिगड़ी बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए तेजी से प्रयास किया जा रहे हैं। जल्दी आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। कई क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को बहाल भी कर दिया गया है। कोट: पॉवर कारपोरेशन को करोड़ों का नुकसान है। मंडल में गिरे 410 पोल में से 210 अकेले किरतपुर क्षेत्र के हैं, जहां शुक्रवार सुबह तक भी 30 फीसदी ही सही हो पाए हैं। स्टाफ लगा हुआ है। उदयप्रताप, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल, बिजनौर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।