Union Minister Pankaj Chaudhary Addresses Public Grievances in Maharajganj केन्द्रीय मंत्री ने सुनीं समस्याएं, पूर्व सैनिकों से की मुलाकात, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsUnion Minister Pankaj Chaudhary Addresses Public Grievances in Maharajganj

केन्द्रीय मंत्री ने सुनीं समस्याएं, पूर्व सैनिकों से की मुलाकात

Maharajganj News - केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज में जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया। पूर्व सैनिकों से मिलने पर उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 23 May 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
केन्द्रीय मंत्री ने सुनीं समस्याएं, पूर्व सैनिकों से की मुलाकात

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने अपने कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही जिले के पूर्व सैनिकों से मिले। जनता दर्शन में आने वाले नागरिकों ने भूमि विवाद, पेंशन, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, शिक्षा और रोजगार से संबंधित समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से मामलों को निपटाने का निर्देश दिया। नौतनवा क्षेत्र से आए पूर्व सैनिकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मिला। पूर्व सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर केंद्रीय मंत्री को शुभकामनाएं दीं और अपने अनुभव साझा किए। केंद्रीय मंत्री ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों का देश के निर्माण और रक्षा में अतुलनीय योगदान है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व सैनिकों से जुड़ी समस्याओं का समाधान विशेष संवेदनशीलता और प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित से जुड़ी शिकायतों के समाधान में कोई लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान पूर्व विधायक शिवेन्द्र सिंह चौधरी, पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान, राजेश्वर तिवारी, डमर बहादुर गुरुंग, नर बहादुर राणा, तुल बहादुर थापा, मोहन थापा, श्याम किशोर थापा, शुभ बहादुर घाले, रामकुमार थापा, सानंदन पटेल, गिरिजेश जायसवाल, राजेन्द्र पटेल, मनोज पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।