शहर की नई आबादी में पहुंचेगी ओवरहेड टैंक की पानी पाइप लाइन
Maharajganj News - महराजगंज में गांव से वार्ड बने मोहल्लों में शुद्ध पेयजल की सप्लाई जल्द शुरू होगी। नगर पालिका ने पाइप लाइन बिछाने की तैयारी पूरी कर ली है। ओवरहेड टैंक से इन मोहल्लों में पानी सप्लाई की जाएगी।...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शहर में गांव से वार्ड बने मोहल्लेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। बहुत जल्द मोहल्लेवासियों को शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जाएगा। इन मोहल्लों में पानी पाइप लाइन बिछाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा होते ही ओवरहेड टैंक से पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी। नगर पालिका सीमा विस्तार में 32 गांव और टोले शामिल हुए हैं। इन गांव और टोले को मोहल्ले का दर्जा मिल गया है। शहर में शामिल हुए करीब चार साल हो गए, लेकिन अब तक इन मोहल्लेवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हुआ।
मोहल्लेवासी या तो पानी खरीदकर प्यास बुझा रहे हैं या छोटे नल का पानी सेवन कर रहे हैं। इससे जल-जनित बीमारी होने की आशंका अधिक हो गई है। शिकायत पर नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया है। इन मोहल्लों में पानी पाइप बिछाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। पाइप लाइन बिछाने के बाद उसे ओवरहेड टैंक की पाइप से जोड़कर सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। इससे पुराने वार्डों की तरह इन मोहल्लेवासियों को घर पर शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो जाएगा। नगर पालिका परिषद महराजगंज के ईओ आलोक कुमार ने कहा, गांव से वार्ड बने मोहल्लों में शुद्ध पेयजल की किल्लत है। ओवरहेड टैंक से इन मोहल्लों में पानी सप्लाई की जाएगी। इसके लिए बहुत जल्द इन मोहल्लों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। टेंडर के माध्यम से पानी पाइप लाइन बिछाने का कार्य होगा। इन मोहल्लों में प्राथमिकता से पहुंचेगी पानी पाइप लाइन शहर में शामिल बांसपार बैजोली का बेलहिया, कुटिया टोला, अंसारी टोला, पिपरा बाबू, केवटहिया, पासी टोला, सुकठिया, धनेवा-धनेई, गबडुआ, चौपरिया, तरकुलवा, अमहवा और अमरूतिया के सभी टोले में प्राथमिकता के आधार पर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। पुराने वार्डों की पानी पाइप लाइन से जुड़ेंगे ये मोहल्लों नगर पालिका के पुराने वार्डों में करीब सभी घरों में पानी सप्लाई की सुविधा है। इन वार्डों में शामिल मोहल्लों में पाइप लाइन बिछाने के बाद पुराने वार्डों की पाइप से जोड़कर पानी सप्लाई बहाल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।