CCTV Camera Vandalism and Theft Attempt at Customer Service Center in Maharajganj ग्राहक सेवा केंद्र का कैमरा तोड़कर चोरी का प्रयास, संचालक ने दी तहरीर, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCCTV Camera Vandalism and Theft Attempt at Customer Service Center in Maharajganj

ग्राहक सेवा केंद्र का कैमरा तोड़कर चोरी का प्रयास, संचालक ने दी तहरीर

Maharajganj News - महराजगंज के कटहरी खुर्द में ग्राहक सेवा केंद्र के कैमरे को तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। संचालक मिथिलेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। जब उन्होंने केंद्र खोला, तो कैमरा और तार टूटे हुए मिले। कैमरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 23 May 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
ग्राहक सेवा केंद्र का कैमरा तोड़कर चोरी का प्रयास, संचालक ने दी तहरीर

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरी खुर्द में संचालित ग्राहक सेवा केंद्र का कैमरा तोड़कर चोरी का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कटहरी खुर्द में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र मिथिलेश कुमार द्वारा संचालित किया जाता है। इस केंद्र पर अज्ञात लोगों द्वारा कैमरा तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मिथिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम को वह केंद्र बंद करके घर चला गया।

गुरुवार की सुबह 10 बजे वह जब केंद्र खोला तो देखा कि ग्राहक सेवा केंद्र का कैमरा और तार तोड़ दिया गया था। कैमरे में चोरी का प्रयास करने वाले युवक का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उसने कैमरे में आए चेहरे की पहचान कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।