International Biodiversity Day Celebrated with Awareness Programs in Maharajganj जैव विविधता दिवस पर ग्रामीणों और विद्यार्थियों को किया जागरूक, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsInternational Biodiversity Day Celebrated with Awareness Programs in Maharajganj

जैव विविधता दिवस पर ग्रामीणों और विद्यार्थियों को किया जागरूक

Maharajganj News - अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर सरस्वती देवी महिला पीजी कॉलेज टिकुलहिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीणों और विद्यार्थियों को जैव विविधता के महत्व के बारे में बताया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 23 May 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
जैव विविधता दिवस पर ग्रामीणों और विद्यार्थियों को किया जागरूक

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर सरस्वती देवी महिला पीजी कॉलेज टिकुलहिया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों व विद्यार्थियों को जैव विविधता को लेकर जागरूक किया गया। निचलौल रेंजर सुनील राव ने छात्राओं को जैव विविधता के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर वन दारोगा अशोक सिंह, मोबिन अली, रविन्द्र प्रताप और राम प्रसाद तथा अन्य वनकर्मी और डब्ल्यूटीआई टीम के अर्शद हुसैन, नवरोज़, रविंद्र त्रिपाठी के साथ कॉलेज के अध्यापकगण एवं छात्राएं मौजूद रहीं। इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर मधवलिया रेंज के ग्राम बकुलडीहा के पंचायत भवन कक्ष में बकुलडीहा व सुकरहर के ग्रामवासियों के साथ प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास थीम पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इसमें बकुलडीहा व सुकरहर के ग्रामवासियों तथा मधवलिया रेंज के वन दारोगा राजेश कुमार तिवारी, आशीष सिंह, मारकण्डेय पाण्डेय, वन रक्षक कलाम मोहम्मद व न्यूनतम वेतनकर्मी नवीन उपाध्याय, रोदन, बिरजू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।