रास्ता विवाद में जख्मी हुए मजदूर की इलाज के दौरान मौत, आरोपी फरार
धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय गुड्डू मांझी की मौत इलाज के दौरान हुई। चचेरा भाई करकू मांझी से विवाद के बाद रॉड से सिर में चोट लगी थी। मृतक की पत्नी ने बताया कि विवाद सोमवार को...

मुंगेर/धरहरा। हिसं/एसं। धरहरा प्रखंड अंतर्गत लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के सबैया गोपालीचक निवासी 32 वर्षीय गुड्डू मांझी की मौत गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घर में चचेरा भाई करकू मांझी से मारपीट के दौरान रॉड से सिर फट जाने के कारण उसे मंगलवार को धरहरा पीएचसी ले जाया गया था। वहां से रेफर होने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष विभांशू कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
अब तक मारपीट की प्राथमिकी भी परिजन द्वारा दर्ज नहीं कराई गई थी। परिजन फिलहाल दाह संस्कार में व्यस्त हैं। दाह संस्कार के बाद परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी घर में ताला जड़कर फरार है। युवक की मौत के बाद पत्नी व बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि घर में रास्ता विवाद को लेकर सोमवार की शाम गुड्डू मांझी का छोटा भाई संजीव मांझी और उसके चचेरा भाई करकू मांझी से सोमवार की शाम झगड़ा हुआ था। मंगलवार की सुबह इसी बात को लेकर पुन: करकू मांझी और गुड्डू मांझी के बीच झगड़ा के बाद मारपीट हुआ था। इस दौरान करकू द्वारा किए गए रॉड के प्रहार से गुड्डू मांझी का सर फट जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही गिर गया। जबकि घटना के बाद करकू मांझी फरार हो गया। परिजन घायल गुड्डू को मंगलवार धरहरा सीएचसी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।