BJP MLA Neeraj Bora Demands Justice for Family in Lucknow Incident पीड़ित परिवार से मिले बीजेपी विधायक, न्याय का दिया भरोसा, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsBJP MLA Neeraj Bora Demands Justice for Family in Lucknow Incident

पीड़ित परिवार से मिले बीजेपी विधायक, न्याय का दिया भरोसा

Kannauj News - फोटो 20 पीड़ित परिवार से जानकारी लेते विधायक नीरज बोरातालग्राम, संवाददाता। लखनऊ उत्तर के बीजेपी विधायक नीरज बोरा ने बेहटा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 23 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
पीड़ित परिवार से मिले बीजेपी विधायक, न्याय का दिया भरोसा

तालग्राम, संवाददाता। लखनऊ उत्तर के बीजेपी विधायक नीरज बोरा ने बेहटा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए न्याय का भरोसा दिया। लखनऊ उत्तर क्षेत्र के विधायक नीरज बोरा गुरुवार को बेहटा गांव पहुंचे। वहां पर उन्होंने किशोरी रुचि गुप्ता उर्फ लाडो की छिबरामऊ के निजी नर्सिंग होम में गलत इलाज से मौत पर डॉक्टर और कंपाउडर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज से घायल महिलाओं और पुरुषों का हाल-चाल जाना और रुचि गुप्ता के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने पीड़ित परिवार पर लाठीचार्ज कर दबाव बनाने की कोशिश की।

वह पूरे घटना की जानकारी मुख्यमंत्री से मिलकर बताएंगे। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक से फोन से वार्ता की दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तथा झूठा मुकदमा वापस लेने के लिए भी कहा। इस मौके पर उनके साथ दिनेश गुप्ता, आनंद गुप्ता, मुनमुन गुप्ता, अतुल गुप्ता, मुकेश गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।