कलक्ट्रेट में बोले किसान, समाधान न होते तक करेंगे प्रदर्शन
Prayagraj News - प्रयागराज में किसानों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। भाकियू भानु गुट ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। किसानों ने फर्जी रजिस्ट्री, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और फर्जी...

प्रयागराज। कलक्ट्रेट परिसर में समस्याओं के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी है। भाकियू भानु गुट के सदस्यों सदस्यों ने चेतावनी दी कि मांगे पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। शुक्रवार को भी एसीएम ने वार्ता का प्रयास किया, लेकिन उचित कार्रवाई होने तक किसानों ने प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। इस दौरान बारा तहसील में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, खीरी थाने में भाकियू भानु गुट महासचिव के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने, सोरांव व फूलपुर क्षेत्रों में सरकारी नालों पर कब्जा करने के खिलाफ किसानों ने मंगलवार से प्रदर्शन शुरू किया था।
इन मांगों पर किसानों ने तत्काल कार्रवाई की मांग रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।