Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNew RPF Outpost to Open at Rairangpur Station on Tata Nagar-Badampahar Route
यात्री व रेल संपत्ति सुरक्षा में रायरंगपुर स्टेशन पर खुलेगा आरपीएफ का आउट पोस्ट
जमशेदपुर में टाटानगर-बादामपहाड़ मार्ग पर रायरंगपुर स्टेशन पर आरपीएफ का नया आउट पोस्ट खोला जाएगा। इसके तहत भवन निर्माण और जवानों के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आंवलाजुडी स्टेशन पर कोई सुविधा न होने...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 23 May 2025 11:22 AM

जमशेदपुर। टाटानगर-बादामपहाड़ मार्ग के रायरंगपुर स्टेशन पर आरपीएफ का नया आउट पोस्ट खुलेगा। इसके लिए भवन बनाने के साथ जवानों की सुविधा में अन्य संसाधन मुहैया कराया जाएगा। बादामपहाड़ मार्ग में अभी आंवलाजुडी स्टेशन पर आरपीएफ का आउट पोस्ट हैं लेकिन किसी तरह की सुविधा नहीं होने के कारण रायरंगपुर में आउट पोस्ट की योजना है। जिसे शुक्रवार को रेल जीएम द्वारा मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इधर, चक्रधरपुर मंडल की स्टेशन और यार्ड विकास योजना से कई ब्रांच लाइन में आरपीएफ का पोस्ट और ओपी खुलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।