Leopard Sightings Panic Villagers in Bulandshahr बुलंदशहर : सड़क पर दिखा तेंदुआ, राहगीरों में दहशत, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsLeopard Sightings Panic Villagers in Bulandshahr

बुलंदशहर : सड़क पर दिखा तेंदुआ, राहगीरों में दहशत

Bulandsehar News - गुरुवार को बुलंदशहर के गांव पाली आनंदगढ़ी में ग्रामीणों ने सड़क पर तेंदुआ देखे जाने का दावा किया। तेंदुआ 20 मीटर की दूरी पर था, जिससे राहगीरों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरने की कोशिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 23 May 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : सड़क पर दिखा तेंदुआ, राहगीरों में दहशत

बुलंदशहर। गुरुवार को नरसेना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर में तेंदुआ देखने के बाद अब गांव पाली आनंदगढ़ी के ग्रामीणों ने सड़क पार करते हुए तेंदुआ देखने का दावा किया है। सड़क पर तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। 20 मीटर की दूरी पर तेंदुआ देखकर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की सांसें अटक गई। गांव पाली आनंद गढ़ी निवासी अमन ने बताया कि वह नरसेना से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचा तो दौलतपुर कला जहांगीराबाद मार्ग पर सामने से अचानक तेंदुआ गया। सड़क पर तेंदुआ को देखकर राहगीरों ने अपने वाहन रोक लिए।

सड़क पार कर तेंदुआ मक्का के खेत में घुस गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण लाठी डंडे लेकर खेत में पहुंच गए और तेंदुए को घेर लिया। शोर सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। गुरुवार को गांव सब्दलपुर में भी ग्रामीणों ने तेंदुआ देखने का दावा किया था। इस संबंध में वन विभाग के रेंजर प्रवेश कुमार का कहना है कि मौके पर जाकर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।