बुलंदशहर : प्राचीन शिव मंदिर के दान पात्र से रुपये चोरी
Bulandsehar News - बुलंदशहर के कुड़वल बनारस गांव में प्राचीन शिव मंदिर के दान पात्र से चोरों ने रुपये चुरा लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं में रोष फैल गया है। सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता...

बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कुड़वल बनारस स्थित प्राचीन शिव मंदिर के दान पात्र से चोरों ने रुपये चुरा लिए। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में गांव कुड़वल बनारस निवासी गजेन्द्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार रात चोरों ने प्राचीन शिव मंदिर के दान पात्र से रुपये चोरी कर लिए हैं। इसकी जानकारी मिलने पर श्रद्धालुओं में रोष फैल गया। देहात पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।