Ranchi Police Arrest Two Members of Interstate Drug Gang with Brown Sugar 110 ग्राम ब्राउन शुगर और 4.50 लाख के साथ चार गिरफ्तार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Police Arrest Two Members of Interstate Drug Gang with Brown Sugar

110 ग्राम ब्राउन शुगर और 4.50 लाख के साथ चार गिरफ्तार

रांची पुलिस ने शुक्रवार को नशीले पदार्थों के व्यापार में शामिल दो सदस्यों और दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सूरज कुमार और सेजल खान के पास से 110 ग्राम ब्राउन शुगर और 4.50 लाख रुपये नकद बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 23 May 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
110 ग्राम ब्राउन शुगर और 4.50 लाख के साथ चार गिरफ्तार

रांची, वरीय संवाददाता। रांची पुलिस ने शुक्रवार को नशीले पद्धार्थ का धंधा करने वाले संगठित अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों और दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार सूरज कुमार और युवती सेजल खान के पास से पुलिस ने 110 ग्राम ब्राउन शुगर के 4.50 लाख रुपये नगद, दो मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की है। गिरोह के सदस्य सूरज कुमार बिहार के रोहतास जिला के करहगर थाना क्षेत्र के बड़की खरारी का रहने वाला है। वहीं, सेजल खान कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची नूर नगर की निवासी है। दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध भी है।

दूसरी ओर, रातू रोड स्थित बिड़ला मैदान से पुलिस ने विशाल मित्तल उर्फ हेमंत मित्तल व आरिफ इकबार को 13 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया। विशाल मित्तल रातू रोड में सेंट्रल बैंक लेन व आरिफ हिंदपीढ़ी के नाला रोड का निवासी है। इनके पास से दो मोबाइल व बाइक बरामद हुई है। ये जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि सूरज सासाराम से ब्राउन शुगर लेकर रांची पहुंचा था और नूर नगर खेत मुहल्ला में मो अहसन जुनैद के आवास पर ठहरा हुआ था। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शुक्रवार की सुबह में आवास पर छापेमारी कर युवक व नशीले पद्धार्थ की धंधेबाज सेजल खान के कमरे में मौजूद लोगों से पूछताछ कर तलाशी ली। इसी क्रम में नगदी व ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पूछताछ में हुए कई खुलासे एसएसपी ने बताया कि उनके पास से मिले रुपयाों के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि ब्राउन शुगर की बिक्री से रुपये मिले थे। दोनों लंबे समय से सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर रांची में बिक्री किया करते थे। दोनों आरोपी साथ में धंधा करते थे। इस कारण किसी को उनपर शक भी नहीं होती थी। इधर, कोतवाली व सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने युवती समेत चार लोगों को होटवार जेल भेज दिया। 16 मई को 88.83 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच पकड़ाए थे इससे पूर्व पिछले 16 मई को गोंदा थाना पुलिस ने कांके डैम के पास जयपुर गांव से गुंजन सिंह, दुर्गा सिंह, रंजन बैठा, सागर कुमार व अमरजीत यादव को 88.83 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद यह दूसरी बड़ी सफलता पुलिस को मिली है। ब्राउन शुगर की बरामदगी में कोतवाली के थानेदार सह पुलिस इंस्पेक्टर आदिकांत महतो, सुखदेवनगर के प्रभारी मनोज कुमार, दारोगा उमेशचंद्र महतो, चंद्रमोहन बारला, डेली मार्केट थाना के जमादार बसंत महतो, सूर्यवंती उरांव व अन्य पुलिसकर्मियों की भागीदारी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।