Nainital Student Wins Best Presentation Award at 110th Anniversary of Zoological Survey of India डीएसबी की शोध छात्रा विजया को बेस्ट प्रजेंटेशन अवॉर्ड, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Student Wins Best Presentation Award at 110th Anniversary of Zoological Survey of India

डीएसबी की शोध छात्रा विजया को बेस्ट प्रजेंटेशन अवॉर्ड

नैनीताल। भारतीय प्राणी सर्वेक्षण संस्थान देहरादून की ओर से बीते गुरुवार को 110 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रतियोगिता कराई गई थी। जिसमें डीएसबी परिसर

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालFri, 23 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
डीएसबी की शोध छात्रा विजया को बेस्ट प्रजेंटेशन अवॉर्ड

नैनीताल। भारतीय प्राणी सर्वेक्षण संस्थान देहरादून की ओर से बीते गुरुवार को 110 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रतियोगिता कराई गई थी। इसमें डीएसबी परिसर की विजया को बेस्ट प्रजेंटेशन अवॉर्ड से नवाजा गया। देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया नॉर्थ रीजन देहरादून में ‘हिमालयन जैव विविधता, हारमोनी विद नेचर एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट थीम पर शोध छात्रा विजया ने तितलियों की प्रकृति, आवास और परिस्थितिकी पर शोध प्रस्तुत किया। इसमें विजया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजया जंतु विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ़ मनोज कुमार के निर्देशन में गढ़वाल हिमालयन क्षेत्र में तितलियों पर अपना शोध कर रही हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो़ एचसीएस बिष्ट, प्रो़ ललित तिवारी, डॉ. सिजा देवली, डॉ. दिव्या पांगती आदि ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।