लाखन हत्याकांड: कड़ी सुरक्षा के बीच तीन गवाह कचहरी पहुंचे
Hapur News - -वर्ष 2022 में ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हुई थी लाखन की हत्याफोटो संख्या 11 व 28 हापुड़ संवाददाता। कचहरी के बाहर 16 अगस्त 2022 को हुए लखन हत्याकांड के मा

हापुड़ संवाददाता। कचहरी के बाहर 16 अगस्त 2022 को हुए लखन हत्याकांड के मामले में तीन गवाह गवाही के लिए कचहरी पहुंचे। इसके चलते गवाहों के अदालत में रहने के दौरान कचहरी व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। संदिग्धों पर पुलिस की पैनी निगाह रखी। गवाहों के वापस लौटने पर पुलिस ने राहत की सास ली। इस मुकदमें की अगली सुनवाई अब 30 मई को होगी। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में 16 अगस्त 2022 को कचहरी के बाहर हरियाणा से पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर आए कैदी लखन की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी थी।
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए इस हत्याकांड के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। धौलाना थाना क्षेत्र के वर्ष 2019 में हरियाणा के गांव अनंगपुर निवासी देवेंद्र सिंह के बेटे सागर और सचिन की बारात हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम उदयरामपुर नंगला गई थी। शाम को मोटरसाइिकल सवार हमलावरों ने वहां सचिन और सागर की ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद 16 अगस्त 2022 को हापुड़ कचहरी में पेशी पर आए लखन की हत्या कर दी थी। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता नरेश चंद शर्मा ने बताया कि लखन हत्याकांड के मामले में शुक्रवार को गवाब अमित, सचिन और मनीष की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) की अदालत में गवाही हुई है। इस हत्याकांड के मुकदमें में कुल छह गवाह हैं। जिसमें से पांच की गवाही हो चुकी है और एक गवाह की गवाही शेष है। शुक्रवार को कचहरी व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सीओ जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। वहीं पुलिस टीम संदिग्ध लोगों और वाहनों पर निगाह रखे हुए थे। सादे कपड़ो में भी पुलिस टीम तैनात की गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि लखन हत्याकांड में तीन गवाहों की गवाही थी। जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।