Train Stop Shift 12 Pairs Now Halt at Govindpur Railway Station Instead of Kanpur Central अब कानपुर सेंट्रल नहीं, गोविंदपुरी पर रुकेंगी 12 जोड़ी ट्रेनें, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTrain Stop Shift 12 Pairs Now Halt at Govindpur Railway Station Instead of Kanpur Central

अब कानपुर सेंट्रल नहीं, गोविंदपुरी पर रुकेंगी 12 जोड़ी ट्रेनें

Prayagraj News - प्रयागराज से कानपुर जाने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव कानपुर सेंट्रल की बजाय गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर होगा। यह बदलाव 24 से 29 जुलाई के बीच लागू होगा। रेलवे ने यात्री दबाव को संतुलित करने के लिए यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 23 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
अब कानपुर सेंट्रल नहीं, गोविंदपुरी पर रुकेंगी 12 जोड़ी ट्रेनें

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज से कानपुर के रास्ते गुजरने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव अब कानपुर सेंट्रल की बजाए गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। 24 जुलाई से 29 जुलाई के बीच सियालदाह अमृतसर, अमरेज राजेंद्र नगर, बनारस ओखा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें गोविंदपुरी स्टेशन से मिलेंगी। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से संचालित गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को गोविंदपुरी सहित देशभर के 103 स्टेशनों का लोकार्पण किया। कानपुर सेंट्रल पर ट्रेनों की अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है ताकि यात्री दबाव को संतुलित किया जा सके।

गोविंदपुरी में ठहरने वाली ट्रेनों में 12379/80 सियालदाह-अमृतसर, 12329/30 सियालदाह-आनंद विहार, 12443/44 हल्दिया-आनंद विहार, 12395/96 अजमेर-राजेंद्र नगर, 22969/70 बनारस-ओखा, 12581/82 बनारस/बलिया-नई दिल्ली, 22449/50 गुवाहाटी-नई दिल्ली, 12315/16 कोलकाता-उदयपुर सिटी, 14619/20 अगरतला-फिरोजपुर कैंट, 22427/28 बलिया-आनंद विहार, 12987/88 सियालदाह-अजमेर एवं 12801/02 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।