Unnao Cyclone Aftermath Power Supply Restoration Slow Villagers Suffer 56 Hours Without Electricity 24 घंटे बाद भी पटरी पर नहीं लौटी बिजली व्यवस्था , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Cyclone Aftermath Power Supply Restoration Slow Villagers Suffer 56 Hours Without Electricity

24 घंटे बाद भी पटरी पर नहीं लौटी बिजली व्यवस्था

Unnao News - उन्नाव में बुधवार रात आए चक्रवात के बाद बिजली आपूर्ति में बाधा आई। हिन्दूखेड़ा गांव में 56 घंटे से बिजली नहीं आई। स्थानीय लोग अधिकारियों से संपर्क करने में असफल रहे। जबकि अन्य क्षेत्रों में भी लोकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 23 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
24 घंटे बाद भी पटरी पर नहीं लौटी बिजली व्यवस्था

उन्नाव, संवाददाता। जिलेभर में बुधवार देर रात आए चक्रवात के बाद ध्वस्त हुई बिजली सप्लाई धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है, लेकिन शहर से जुड़े हिन्दूखेड़ा गांव में 56 घंटे बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। यहां के बाशिंदों का आरोप है कि जेई फोन तक नहीं उठाते हैं। पॉवर स्टेशन बंथर में कई बार शिकायत की पर कोई देखने तक नहीं आया। इधर, कब्बाखेड़ा से जुड़े यूएमसी औक जज आवास मार्ग से जुड़ी आबादी को भी दिनभर बिन बिजली रहना पड़ा। यहां मरम्मत कार्य के अलावा लोकल फॉल्ट परेशान करते रहे। मुख्य शहर से जुड़े आदर्श नगर, हिरन नगर, इंद्रा व एबी नगर में गुरुवार को आपूर्ति पटरी पर लौटी पर शुक्रवार को जमकर छकाया।

यहां भी लोकलफाल्ट की शिकायत से बिजली उपभोक्ता परेशान दिखे। असल में, बुधवार रात करीब एक बजे अचानक मौसम ने पलटी मारी और आंधी चलने लगीं। इसी बीच बारिश भी शुरू हो गई। बारिश तो आधे घंटे में बंद हो गई लेकिन आंधी करीब दो घंटे तक चली। इससे सोनिक उपकेंद्र से पीडी नगर को आई 33 केवी लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से तार टूट गए। सोनिक से जुड़ा इब्राहिमाबाग उपकेंद्र भी बंद हो गया था। शहर के अलावा ग्रामीण अंचल से जुड़े 20 पोल टूटने की सूचना अधीक्षण अभियंता कार्यालय को मिली थी। हालांकि अफसर दावा कर रहे थे कि कुछ जगहों को छोड़ बाकी स्थानों पर आपूर्ति नार्मल करा दी गई पर यह दावा शुक्रवार को बेअसर साबित हो गया। बंथर बिजली स्टेशन से जुड़े हिन्दूखेड़ा गांव में 56 घन्टे बाद भी आपूर्ति नहीं आई। यहां के उपभोक्ताओ ने अवर अभियंता व अन्य जिम्मेदारों को फोन किया पर कोई ठोस आश्वासन नही मिला। इधर, पीडीनगर, एबीनगर, गांधीनगर, इंदिरानगर, गदनखेड़ा, मोटर मार्केट, पीतांबर नगर प्रथम, द्वितीय, मोतीनगर आदि मोहल्लों की बिजली की आवाजाही शुक्रवार को दिनभर चलती रही। रात में लोड़ बढा तो फाल्ट पर फॉल्ट शुरू हो गये। तीन घंटे गुल रही बिजली जेई कब्बाखेड़ा मुकेश गौतम ने बताया कि यूएमसी के निकट रखे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर के प्रोटेक्शन का काम शुक्रवार दोपहर शुरू हुआ था, इस वजह से तीन घन्टे के करीब डेढ़ सौ उपभोक्ताओं की बत्ती बन्द की गई थी। हालांकि अब वह नार्मल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।