ट्रक में अवैध सामान होने की आशंका
सरायरंजन में एमवीआई राकेश कुमार को कुचलने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक में अवैध सामान होने की चर्चा है और कुछ स्थानीय लोगों की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से ट्रक की पहचान कर रही है।...

सरायरंजन। एमवीआई राकेश कुमार और उनके चालक को कुचलने के मामले में चर्चा है कि ट्रक में कुछ अवैध सामान था जिस कारण वह तेजी से फरार हो गया, इसमें कुछ स्थानीय लोगों की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। इधर पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले ट्रक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है। सदर अस्पताल में इलाजरत एमवीआई राकेश कुमार ने कहा कि टीम केसाथ वे अपनी ड्यूटी कर रहे थे। ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन उसने जान-बूझकर गाड़ी चढ़ा दी और भाग गया। यह एक बड़ी लापरवाही और जानलेवा हमला है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। इधर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया की एमवीआई एवं चालक की ओर से इस मामले में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने की बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।