Uttar Pradesh to Register 19 148 Poor Labor Families Through Block Camps ब्लॉकों में कैंप लगाकर होगा श्रमिकों का पंजीकरण व नवीनीकरण, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsUttar Pradesh to Register 19 148 Poor Labor Families Through Block Camps

ब्लॉकों में कैंप लगाकर होगा श्रमिकों का पंजीकरण व नवीनीकरण

Kushinagar News - कुशीनगर में उप्र भवन व सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा 19,148 निर्धनतम श्रमिक परिवारों का पंजीकरण और नवीनीकरण किया जाएगा। विभिन्न ब्लॉकों में 26 मई से 3 जून तक कैंप आयोजित किए जाएंगे। पंजीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 23 May 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on
ब्लॉकों में कैंप लगाकर होगा श्रमिकों का पंजीकरण व नवीनीकरण

कुशीनगर। उप्र भवन व सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अनुसार जिले के सभी ब्लाकों में कुल 19,148 निर्धनतम व श्रमिक परिवार हैं। इन सभी पात्र श्रमिकों के पंजीकरण, नवीनीकरण के लिये ब्लॉकवार कैंप लगाए जाएंगे। इसके लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि ब्लॉक खड्डा में संदीप मल्ल की देख रख में 26 मई व नेबुआ नौरंगिया में 27 मई को कैंप का आयोजन किया जायेगा। ब्लॉक कप्तानगंज में 28, विशुनपुरा में 29 रमेश गौंड की देखरेख में, तमकुहीराज में 30, दुदही में 31 मई तथा कसया में 02 जून, फाजिलनगर में 3 जून को रमेश चंद्र की उपस्थिति कैंप आयोजित होगा।

ब्लॉक पडरौना में 4 जून, रामकोला में 5 को संदीप सिंह की मौजूदगी में कैंप लगेगा। इसी प्रकार सेवरही में 6 जून, सुकरौली में 9, मोतीचक में 10 , हाटा में 11 जून को शशिशेखर मिश्र की उपस्थिति में कैंप का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देशित किया है निर्धारित तिथि व स्थान पर कैम्प का आयोजन कर निर्माण श्रमिको का पंजीयन, नवीनीकरण व विभाग बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लिये प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। पंजीकरण के लिये आधार कार्ड, निर्माण श्रमिक व परिवार के अन्य सभी सदस्यों के बैंक पासबुक, नियोजन प्रमाण पत्र, निर्माण कार्य में कम से कम 90 दिन कार्य के स्वघोषणा पत्र देना होगा। उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रमिक पंजीयन शुल्क 20 रुपये व नवीनीकरण शुल्क 20 रुपये प्रति वर्ष है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।