विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप
Kushinagar News - कुशीनगर के हाटा नगरपालिका क्षेत्र के दो युवकों ने आरोप लगाया है कि एक एजेंट ने उन्हें अफ्रीका में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये लिए, लेकिन ठेकेदारी के काम में भेज दिया। वहां उत्पीड़न के बाद, वे...

कुशीनगर। हाटा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर एक मिश्र ढाढा निवासी अंगेश व मंटू ने आरोप लगाया है कि विदेश भेजने वाले एजेंट ने अफ्रीकी कंपनी में भेजने के नाम पर दो लाख रुपये ले लिया परंतु कंपनी में न भेज कर उन्हें ठेकेदारी में भेज दिया। वहां वे किसी तरह कुछ दिन रहे। ठेकेदार द्वारा उनका उत्पीड़न किया जाता रहा, वे स्वदेश लौट आये। पीड़ित युवकों द्वारा हाटा कोतवाली में तहरीर दी गयी है कि रामकोला थाना क्षेत्र के बिहुली निवासी एक एजेंट को अफ्रीका में एक कंपनी में नौकरी के नाम पर दो लाख रुपये दिये लेकिन वह ठेकेदारी के काम में उन्हें भेज दिया।
स्वदेश आने के बाद जब पैसे की मांग किये तो वह देने से इंकार कर दिया और जान माल की धमकी दी। पीड़ित युवकों ने तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।