बिग बॉस 19 तोड़ेगा अपना सालों से चल रहा फॉर्मैट, होने वाले हैं ये बड़े बदलाव : रिपोर्ट
सलमान खान का शो बिग बॉस जब भी आता है तो हमेशा कुछ न कुछ अलग होता है, लेकिन इस बार तो काफी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाला है और इस अपडेट को जानकर तो शो के फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

बिग बॉस 19 आ रहा है और फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। दरअसल, पहले ऐसा कहा जा रहा था कि हो सकता है शो अब ना आए क्योंकि शो के प्रोडक्शन हाउस के कलर्स चैनल छोड़ने की खबर आ रही थी, लेकिन अब कन्फर्म हो गया है कि शो आ रहा है। हालांकि इस बार शो में काफी बड़े बदलाव होने वाले हैं। इस बार कुछ ऐसा होने वाला है जो पहले कभी नहीं हुआ है इस शो में।
क्या होगा बदलाव
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 19 का प्रीमियर 30 जुलाई को होगा और शो अगले साल जनवरी 2026 तक ऑन एयर रहेगा। दरअसल, शो ने अपने 3 महीने का फॉरमैट तोड़ दिया है और अब यह सीजन 5.5 महीने तक चलेगा और यह अब तक का सबसे लंबा सीजन होगा शो का। सलमान शो का प्रोमो जून के एंड तक शूट कर लेंगे। यही वजह है कि शो पहले शुरू हो रहा है।
वैसे बिग बॉस का प्रीमियर सितंबर और अक्टूबर में होता था, लेकिन इस सल शो का प्रीमियर पहले हो रहा है।
नहीं होगा बिग बॉस ओटीटी
अगला बड़ा बदलाव जो फैंस को मिलने वाला है, वो ये कि इस बार बिग बॉस ओटीटी नहीं होगा। पहले शो का ओटीटी वर्जन जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता था। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के पहले वर्जन को करण जौहर ने होस्ट किया था जिसकी विनर थीं दिव्या अग्रवाल।
दूसरे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था और इसके विनर थे एल्विश यादव। वहीं तीसरे सीजन को अनिल कपूर ने होस्ट किया था और विनर थीं सना मकबूल।
बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि एंडेमॉल शाइन इंडिया की चैनल के साथ अनबन चल रही है और वे चैनल को छोड़ देंगे जिस वजह से बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के फ्यूचर को लेकर फैंस परेशान थे, लेकिन फिर कन्फर्म हुआ कि एंडेमॉल, बिग बॉस 19 को प्रोड्यूस करेंगे।
सलमान का यह 16वां सीजन होगा जिसे वह होस्ट करगेंगे। सलमान को बतौर होस्ट फैंस काफी पसंद करते हैं। उनके वीकेंड का वार एपिसोड देखने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।