blood body dotasara jibe pm sindoor venis remark अगर आपके शरीर में खून होता...पीएम की नस में सिंदूर वाली बात पर डोटासरा का तंंज, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरblood body dotasara jibe pm sindoor venis remark

अगर आपके शरीर में खून होता...पीएम की नस में सिंदूर वाली बात पर डोटासरा का तंंज

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को चूरू में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा जुबानी हमला बोला।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरFri, 23 May 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
अगर आपके शरीर में खून होता...पीएम की नस में सिंदूर वाली बात पर डोटासरा का तंंज

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को चूरू में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा जुबानी हमला बोला। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि उनके शरीर में खून नहीं है। ये बात तो हमें पहले से ही पता थी, क्योंकि अगर खून होता तो डोनाल्ड ट्रंप पंचायती नहीं करते।

डोटासरा ने प्रधानमंत्री के हालिया बयान को देश की अस्मिता और सेना के सम्मान के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने खुद को खूनविहीन बताकर न सिर्फ देश के प्रधानमंत्री पद का अपमान किया है, बल्कि उन्होंने भारतीय सेना और नारी अस्मिता का भी मजाक उड़ाया है। जब वे ‘सिंदूर’ और ‘सेना’ का जिक्र करते हैं, तो वह केवल एक राजनीतिक चाल है, जिससे भावनाओं को भुनाया जा सके।

अपने संबोधन में डोटासरा ने कहा कि इतना झूठ कोई कैसे बोल सकता है पीएम टेलीप्रॉमटर से डायलॉग लिखकर ले आते है टेलीप्रॉमटर से बोल देते है। अगर खून होता तो प्रधानमंत्री जी ट्रंप चौधर करके नहीं जाता। इंडिया की चौधर ट्रंप कैसे कर सकता है। सिंदूर का अपमान देश के प्रधानमंत्री ने किया है सीजफायर करवा कर पूरे देश में हमारा नाम खराब करवा दिया। सेना तो कह रही है कि हम पाकिस्तान को 48 घंटों में सबक सिखा सकते है।

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस अब चुप नहीं बैठेगी और जनता को सच्चाई बताएगी। “यह चुनाव भावनाओं का नहीं, हकीकत का है। अब देश को भाषण नहीं, समाधान चाहिए,

डोटासरा के इस तीखे बयान से चूरू की राजनीतिक फिजा गर्म हो गई है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई व्यक्ति से नहीं, विचारधारा से है – और वह विचारधारा है झूठ, दिखावा और भावनात्मक छल की। सभा में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के इस हमले पर जोरदार तालियों से समर्थन जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।