बाइक से गिरी महिला ट्रक की चपेट आई, जख्मी, रेफर
या, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला शंभूगंज थानाक्षेत्र के मिर्जापुर की सीमा देवी है। जानकारी के अनुसार सीमा देवी अपने भतीजा चंदन कुमा

तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर बाजार स्थित लोहरसारी गली के पास गुरुवार को बाइक से सड़क पर गिरी एक महिला का हाथ ट्रक के चक्का के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला शंभूगंज थानाक्षेत्र के मिर्जापुर की सीमा देवी है। जानकारी के अनुसार सीमा देवी अपने भतीजा चंदन कुमार के साथ बाइक से बैदपुर स्थित ससुराल जा रही थी। लोहरसारी गली के पास सामने से आ रही एक ट्रक से पास लेने के क्रम में बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे एक दुकान से टकरा कर असंतुलित हो गई। महिला बाइक से गिर पड़ी। इसी बीच सामने से आ रही ट्रक के चक्का के नीचे उनका बायां हाथ आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी महिला को अनुमंडल अस्पताल तारापुर लाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महिला को भागलपुर रेफर कर दिया। पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।