छह बच्चों को छोड़कर महिला भांजे के साथ फरार
Unnao News - उन्नाव के एक पति ने अपने भांजे पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा लिया और उसके साथ कीमती सामान व जेवर भी ले गया। पति की छह संतानें हैं और वह अब अकेले उनका पालन-पोषण कर रहा है।...

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के ‘उम्मीदों का शहर स्थित कॉलोनी में रहने वाला पति अपने छह बच्चों को लेकर गुरुवार दोपहर एसपी कार्यालय पहुंच भांजे पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पति ने सीओ सिटी को लिखित पत्र देकर पत्नी को दिलवाए जाने की मांग उठाई है। पति अपनी पत्नी पर घरेलू सामान व जेवरात उठाकर ले जाने की भी बात कही है। पति हसीन अहमद ने बताया कि उसकी पत्नी शहजादी को कानपुर नगर थाना बिठूर का रहने वाला भांजा छोटू पुत्र मुन्ना 4 मई को दोपहर बहला कर भगा ले गया। पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि छोटू ने उसकी पत्नी को बहका कर न केवल घर से भगाया, बल्कि जाते समय वह अपने साथ कीमती जेवर व सामान भी ले गई।
उसके कुल छह बच्चे हैं। जिनका पालन पोषण वह अब खुद कर रहा है। उसकी पत्नी अचानक सब कुछ छोड़कर चली गई। जिससे परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। चिंता की बात यह है कि पत्नी अपने साथ शादीशुदा बड़ी बेटी साजिया का भी पूरा जेवर उठाकर ले गई है। इसके अलावा, पीड़ित के घर में रखे बीस हजार रुपये नगद और उसकी मां के कीमती जेवरात भी साथ ले जाने की बात कही गई है। मामले को संज्ञान में लेकर सीओ सिटी सोनम सिंह ने सदर कोतवाली पुलिस को तत्काल जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीड़ित ने पुलिस से मांग उठाई है कि उसकी पत्नी को बरामद कर उससे ले जाया गया जेवर व नगदी वापस दिलाई जाए। साथ ही आरोपित भांजे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।