Fraud Case Advocate Akhilesh Sharma Duped of 6 Lakhs by Fake Principal in Prayagraj पहले जमीन के नाम पर ठगा, फिर थमाया फर्जी नियुक्त पत्र , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFraud Case Advocate Akhilesh Sharma Duped of 6 Lakhs by Fake Principal in Prayagraj

पहले जमीन के नाम पर ठगा, फिर थमाया फर्जी नियुक्त पत्र

Prayagraj News - प्रयागराज में अधिवक्ता अखिलेश शर्मा से जैतवारडीह थरवई के पुरुषोत्तम लाल और उसके दो बेटों ने जमीन के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी की। रुपये वापस मांगने पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया। पुलिस ने आरोपी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 22 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
पहले जमीन के नाम पर ठगा, फिर थमाया फर्जी नियुक्त पत्र

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। हाईकोर्ट के अधिवक्ता अखिलेश शर्मा से जैतवारडीह थरवई के एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों ने मिलकर जमीन के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी कर ली। वहीं रुपये वापस मांगने पर आरोपी पुरुषोत्तम लाल ने खुद को फाफामऊ के इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य होने की हवाला देते हुए अधिवक्ता को लाइब्रेरियन के पद पर नियुक्त का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। जार्जटाउन थाने की पुलिस तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। बैरहना निवासी अधिवक्ता अखिलेश शर्मा की तहरीर के अनुसार वर्ष 2018 में साथी अधिवक्ता के माध्यम से पुरुषोतम लाल से मुलाकात हुई थी।

आरोपी ने खुद को बाल निकेतन इंटर कॉलेज का प्राधानाचार्य बताते हुए जैतवारडी में जमीन दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये लिखा-पढ़ी के साथ जमा कराया। लेकिन, जमीन की बैनामा नहीं होने पर रुपये वापस मांगने पर पहले कई साल तक टालमटोल करता रहा। फिर तिलक शिक्षण संस्थान जूनियर हाईस्कूल अल्लापुर में लाइब्रेरियन के पद पर नियुक्त का फर्जी दस्तावेज थमा दिया। विद्यालय जाने पर पता चला कि पुरुषोत्तम लाल खुद प्रधानाचार्य नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।