Railway Dismantles Illegal Constructions in Prayagraj for Third Track अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Dismantles Illegal Constructions in Prayagraj for Third Track

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Prayagraj News - प्रयागराज में पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन बिछाने की तैयारी के तहत रेलवे ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। गुरुवार को आजाद नगर में आधा दर्जन अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 22 May 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

प्रयागराज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन बिछाने की तैयारियों के तहत रेलवे प्रशासन लगातार अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को साउथ मलाका स्थित आजाद नगर मोहल्ले में रेलवे ट्रैक के किनारे बने आधा दर्जन अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। रेलवे ने पिछले माह ही ही इन निर्माणों को लेकर नोटिस जारी किया था। इसमें कहा गया था कि लोग स्वयं अपने कब्जे हटा लें। नोटिस के बावजूद जब निर्माण नहीं हटे तो गुरुवार सुबह रेलवे की टीम जेसीबी मशीनों के साथ आजाद नगर पहुंची। रेलवे की टीम को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया।

अधिकारियों ने लोगों को अपने सामान हटाने के लिए कुछ समय दिया। दोपहर बाद कार्रवाई शुरू हुई और कुछ ही घंटों में सभी अवैध निर्माण गिरा दिए गए। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि पहले से नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि रेलवे अपनी जमीन पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं करेगा और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।