बोले देहरादून : ओंकार रोड के लोग पेयजल संकट और ट्रैफिक जाम से परेशान
देहरादून के ओंकार रोड में पेयजल संकट और ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। लोग गर्मी में पानी की कमी और जाम से परेशान हैं। अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा...
देहरादून के अलग-अलग इलाके पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इनमें ओंकार रोड का इलाका भी है, जो देहरादून के दिल घंटाघर से लगा हुआ है। फिर भी इस इलाके की लगातार अनदेखी की जा रही है। लोगों का कहना है कि गर्मी में हम पानी की परेशानी से जूझते हैं और ट्रैफिक जाम से 12 महीने हमारा सामना होता है। यह स्थिति तब है जब ओंकार रोड इलाके का घंटाघर से राजपुर रोड और चकराता रोड वाला हिस्सा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में है। फिर भी यहां न पानी की समस्या का हल निकल पाया है और न ट्रैफिक का। यहां रहने वाले लोग ट्रैफिक जाम और पेयजल संकट से परेशान हैं। -प्रस्तुति :कुमुद नौटियाल
ओंकार रोड के लोग पेयजल संकट, जाम सहित अन्य समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर विभागीय अधिकारियों तक से कई बार शिकायत कर चुके हैं। पोर्टल में शिकायत के बाद जिस दिन विभागीय अधिकारी मौके पर आए, उस दिन इलाके में पर्याप्त पानी की सप्लाई कर दी गई और रिपोर्ट भी भेज दी कि इलाके में पानी की सप्लाई ठीक है, लेकिन अगले ही दिन फिर से वही संकट पैदा हो गया। अब स्थिति यह है कि इलाके में टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। अब तक 12 टैंकर यहां पानी सप्लाई कर चुके हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के ‘बोलेे देहरादून अभियान के तहत ओंकार रोड के लोगों को बात की। लोगों ने बताया कि यह शहर का सबसे पुराने मोहल्लों में से एक है। घंटाघर से करीब 500 मीटर के दायरे में फैले इस इलाके में तमाम परेशानियां हैं,लेकिन इस वक्त वे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
शार्टकर्ट की वजह से लग रहा जाम :
ओंकार रोड की एक और परेशानी है, जो 12 महीने रहती है। वह है यहां की गलियों में लगने वाला ट्रैफिक जाम। चकराता रोड, घंटाघर, राजपुर रोड पर जब भी जाम की स्थिति पैदा होती है तो लोग चकराता रोड से राजपुर रोड निकलने के लिए ओंकार रोड को वाहन चालक शार्टकर्ट के तौर पर प्रयोग करते हैं। ऐसे में यहां तंग गलियों में वाहन जाम में फंस जाते हैं। इन गलियों में स्थिति यह है कि सड़क पर लगे बिजली के खंभे तक शिफ्ट नहीं किए जा रहे हैं। कई जगह तो बाउंड्री वॉल आगे बढ़ाकर सड़क पर अतिक्रमण किया गया है। साथ ही घरों के रैंप की वजह से भी कई जगह सड़क संकरी हो गई है। इससे वाहनों का दबाव बढ़ने पर यहां जाम लग जाता है। जाम से निजात दिलाने के लिए यहां पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन को कोई व्यवस्था करनी चाहिए।
लोगों ने अतिक्रमण करके चौड़ी सड़क को भी संकरा बना दिया
लोगों का कहना है कि पहले के समय में यहां पर सड़क बहुत चौड़ी थी। समय के साथ लोगों ने अतिक्रमण कर सड़क को बहुत संकरा कर दिया है। इस वजह से यहां पर एक समय में केवल एक ही गाड़ी निकल पाती है। इन अतिक्रमण को चिन्हित कर उन्हें तोड़ा जाना चाहिए। ताकि यहां से वाहन आराम से जा सके। लोगों ने बताया कि पानी की समस्या काफी गंभीर हो चुकी है। घरों में सुबह-शाम को दस मिनट के लिए पानी आता है। इतने में पानी नहीं भर पाते हैं। आए दिन टैंकर मंगवाना पड़ता है। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने के साथ-साथ नहाने से लेकर कपड़े धोने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। लोगों की समस्या को देखते हुए इसका शीघ्र निस्तारण किया जाना चाहिए।
सड़कों का पानी घरों के अंदर घुस जाता है
निवासियों का कहना है क्षेत्र में सड़कों का स्तर घरों से ऊपर हो गया है। बरसात में सड़कों से बहकर सारा पानी घरों में आ जाता है। क्षेत्र में जब भी सड़क निर्माण का कार्य होता है पुरानी सड़क के ऊपर ही नई सड़क बना दी जाती है। हर बार ऐसा करने से अब सड़क का स्तर घरों से ऊंचा हो गया है। भविष्य में सड़क निर्माण का कार्य किया जाए तो पहले पुरानी सड़क को खोद जाए। ताकि सड़क का स्तर घरों के बराबर आ सके। बरसात का पानी घरों में जाने की बजाय नालियों में जाएगा।
पोस्ट ऑफिस में लगे ट्यूबवेल से कुछ राहत
लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पानी राजपुर रोड की तरफ से आता है। उस तरफ से पानी खोलने के बाद क्षेत्र में पानी आने में समय लगता हैं। साथ ही यहां की तीन गलियो का स्तर थोड़ा ऊंचा है इस वजह से पानी को घरों तक पहुंचने में और दिक्कत हो जाती है। घंटाघर स्थित पोस्ट ऑफिस के पास ट्यूबवेल है। यहां से पानी कुम्हार चौक तक जाता है। उस पानी का बहाव इस क्षेत्र की तरफ भी कर दिया जाए तो यह के लोगों को जल संकट से निजात मिल सकता है।
स्थानीय लोगों से बात कर समाधान निकाला जाएगा
समस्या संभवतः पुरानी पेयजल लाइनों के कारण हो रही है। इस संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया जा रहा है और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जहां भी जल आपूर्ति में समस्या है, वहां स्थानीय लोगों से बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा। विभाग स्थिति की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके। लोगों की समस्याओं का प्राथमिक स्तर पर समाधान किया जा रहा है।
-राजीव सैनी, एसई, जल संस्थान, शहरी क्षेत्र, देहरादून
सड़क पर बिजली के खंभों की वजह से भी लोगों को आवागमन में होती हैं परेशानियां
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह रास्ते घंटाघर को चकराता रोड से जोड़ता है। यह इकलौता ऐसा बाईपास है तो बहुत संकरा है। यहां पर आए दिन जाम लगता है। सड़क इतनी संकरी है कि एक समय में एक ही चौपहिया वाहन यहां से गुजर सकता है। इस समस्या को और बढ़ा देते हैं सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे। इन खंभों की वजह से भी सड़कों पर चलाना मुश्किल हो चुका है। इन्हें या तो हटाया जाना चाहिए या फिर इन्हें थोड़ा और पीछे किया जाना चाहिए।
सुझाव
1. गर्मी के सीजन में लोगों के घरों में पानी की पूर्ति के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।
2. सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाएं और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
3. बिजली के खंभों को सड़क किनारे या यहां से हटाकर पीछे की ओर किया जाना चाहिए।
4. पुलिस को नियमित रूप से गश्त करनी चाहिए। पुलिस गश्त से ही यहां जाम से निजात मिल पाएगी।
5. सड़क खोदकर ही नई सड़क का निर्माण कार्य किया जाना चाहिए।
शिकायतें
1. घरो में पानी नहीं आता है। टैंकर मंगाकर के पानी भरना पड़ता है। पानी नहीं आने से हमारी दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है।
2. लोगों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
3. सड़कों का स्तर घरो से ऊपर होने की वजह से बरसात का पानी घरो में आता है।
4. बिजली के खंभे सड़कों पर आगे की तरफ लगे हैं।
5. यहां पर लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की गश्त नहीं होती है।
बोले लोग-
पानी की किल्लत के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है। अधिकारी जब आते हैं तब तो पूरा पानी खोलकर दिखा दिया जाता है। अधिकारियों के जाने के बाद फिर वही हाल हो जाता है। - राजेश त्यागी
पानी सुबह-शाम दस से बीस मिनट तक आता है। इतने कम समय में पानी भर पाना मुश्किल है। कभी तो पता ही नहीं चलता कि पानी आ रहा है। इधर-उधर से पानी मांग कर लाना पड़ जाता है। -सोनिया असिजा
घरों में पानी न आने की वजह से टैंकर बुलाने पड़ जाते हैं। उसके लिए फिर खर्चा करना पड़ता है। उसमें भी काफी पैसे चले जाते हैं। हम लोग पानी का बिल भी दें और फिर अलग से टैंकर भी मंगाए। -शुचिता मित्तल
एक ट्यूबवेल पोस्ट ऑफिस के पास है उसका पानी अगर ओंकार रोड में दिया जाए तो यहां पर पानी की किल्लत कम हो सकती है। अभी पानी न आने से दिनचर्या पर बुरा असर पड़ रहा है। -सुषमा भामी
ओंकार रोड इकलौता बाईपास है जो राजपुर रोड को चकरोता रोड से जोड़ता है। यह सड़क संकरी होने की वजह से यहां पर जाम की स्थिति बन जाती है। इससे निकलना मुश्किल हो जाता है। - आशीष गुप्ता
अगर इस रास्ते तो चौड़ा कर दिया जाए तो यहां से वाहनों की आवाजाही आराम से हो सकेगी। जाम भी नहीं लगेगा। साथ ही लोगों को आने जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा। -एए सिद्दीकी
यहां पर कई खंभे बीच सड़क पर लगे हैं। इस वजह से सड़क से वाहन निकालने में परेशानी होती है। यह खंभे या तो हट जाए या थोड़े और पीछे हो जाएं तो गाड़िया निकालने में दिक्कत नहीं होगी। -रंजीत सिंह
यहां पर पुलिस की गश्त भी नहीं होती है। इससे लोगों को चोरी होने का खतरा बना रहता है। यहां पर नियमित पुलिस की गश्त लगनी चाहिए और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने चाहिए। - अनिल शर्मा
कई स्थानों पर पेयजल लाइन टूटने से पानी बर्बाद हो रहा है और हम लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इन टूटी पेयजल लाइन को ठीक किया जाए। -सुभाष चंद्र गोयल
लोगों ने अतिक्रमण करके सड़क को संकरा कर दिया। इससे जाम लगने की नौबत आ जाती है। यहां की सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना चाहिए। - गजेंद्र वर्मा
हर चौथे दिन टैंक आ रहा है। अभी तक 12 टैंकर पानी के आ चुके हैं। इसके बाद भी पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है। इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। -राजबाला सैनी
सड़क के ऊपर सड़क बनने से लोगों के घर नीचे हो गए हैं। इस कारण बरसात का पानी सड़कों से होकर घरों में घुस जाता है। इससे घरों में गंदगी होती है। -शकील अहमद
यह सड़क पहले ही संकरी है। ऊपर से लोग अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करके रखते हैं। लोगों को अपनी गाड़ियां कहीं और पार्क करनी चाहिए। -कमलेश गांधी
सड़क का लेवल घरों से ऊंचा हो गया है। भविष्य में यहां पर सड़क का निर्माण किया जाए तो पुरानी सड़क को खोद कर नई सड़क बनाई जानी चाहिए। - संदीप गहलोत
यहां पर तीन गलियों में पानी की समस्या गर्मी में हमेशा रहती है। क्योकि इन गलियों का स्तर बाकी जगहों से ऊंचा है। इस वजह से पानी आ नहीं पाता। - जगमोहन मेहंदीरत्ता
यहां पोस्ट ऑफिस के पास ट्यूबवेल है। उसका पानी कुम्हार चौक तक जाता है। अगर वह पानी यहां तक आए तो वह समस्या हल हो सकती है। -रमेश चड्ढा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।