Annual Urs Celebration at Miya Ki Dargah Unites Devotees from All Faiths अकीदतमंदों ने की दरगाह पर चादरपोशी कर मांगी दुआएं, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsAnnual Urs Celebration at Miya Ki Dargah Unites Devotees from All Faiths

अकीदतमंदों ने की दरगाह पर चादरपोशी कर मांगी दुआएं

Moradabad News - नगर पंचायत के मोहल्ला झादे में मियां की दरगाह पर एक दिनी सालाना उर्स का आयोजन हुआ। इसमें अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ की। सभी धर्मों के लोग एकता का संदेश देते हुए शामिल हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 22 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
अकीदतमंदों ने की दरगाह पर चादरपोशी कर मांगी दुआएं

नगर पंचायत के मोहल्ला झादे के जंगल में स्थित मियां की दरगाह पर एक दिनी सालाना उर्स का आयोजन हुआ। इसमें कस्बे एवं दूरदराज से आए अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर मुल्क और कौम की तरक्की की दुआएं मांगी। गुरुवार को दरगाह पर सुबह से देर रात तक चादरपोशी और कब्बालियों का दौर चलता रहा। दूर दराज से महिलाएं बच्चे, बूढ़े और जवान घरों से स्वादिष्ट व्यंजन बना कर दरगाह पर पहुंचे और अकीदतमंदों को बांटा। कुल शरीफ में कलाम ए पाक की तिलावत के बाद सामूहिक रूप से दुआ की गई। जिसमें अकीदतमंदों ने परिवार, मुल्क और समाज के सभी वर्गों की खुशहाली की दुआएं मांगी।

सज्जादानशीन नफीस उद्दीन ने बताया की सैकड़ों वर्षों से अकीदतमंद दरगाह पर मन्नतें मांगने आते हैं। प्रति वर्ष 21मई को दरगाह पर एक दिनी मेले का आयोजन होता है। इस दिन भारी संख्या में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोग चादरपोशी कर एकता का संदेश देते हैं।अकीदतमंद दरगाह पर चादर चढ़ाने के साथ सामुहिक रूप से लंगर चलाते है। इस दौरान उर्स इंतेजामिया कमेटी के पूर्व सभासद हाजी जाकिर हुसैन, किसान नेता नूर मोहम्मद, मौहम्मद भाई,नईम चौधरी, मुस्लिम शेख, मुसर्रत उर्फ बब्बू चौधरी,मौ शफीक,अरीब जाकिर, जावेद,शान मौहम्मद, आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।