Rail Minister Ashwini Vaishnaw Inspects Jamalpur Station Ahead of Visit रेलमंत्री के आगमन पर चकाचक रहेगा जमालपुर स्टेशन और वर्कशॉप: डीआरएम, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsRail Minister Ashwini Vaishnaw Inspects Jamalpur Station Ahead of Visit

रेलमंत्री के आगमन पर चकाचक रहेगा जमालपुर स्टेशन और वर्कशॉप: डीआरएम

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन से पूर्व, डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने जमालपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर को तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रेलमंत्री का कार्यक्रम मिनट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 23 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
रेलमंत्री के आगमन पर चकाचक रहेगा जमालपुर स्टेशन और वर्कशॉप: डीआरएम

जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन के पूर्व गुरुवार की शाम पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता अपनी मालदा टीम के साथ जमालपुर पहुंचे, तथा जमालपुर स्टेशन परिसर को चकाचक कराने में जुटे गए। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या एक, स्टेशन पोर्टिको, बुकिंग काउंटर, वाहन स्टैंड, दो मंजिला कॉमर्शियल इमारत और स्टेशन का पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम मिलिंद देवऊस्कर अपने विशेष सैलून से जमालपुर आज सुबह 6 बजे तक पहुंच जाएंगे, तथा रेलमंत्री का एस्कॉट करेंगे। डीआरएम ने रेल इंजन कारखाना, इरिमी और जिमखाना परिसर का भी निरीक्षण किया। तथा कार्यक्रम स्थलों पर पूरी व्यवस्था से अवगत हुए।

तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इधर, रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल ने अपने डिप्टी अधिकारियों के साथ बैठक की, तथा विभिन्न शॉपों का कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रेलमंत्री वाई श्रेणी सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। इसलिए विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जाय। वहीं रेलमंत्री जी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम सुनिश्चित की जाय। रेलमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम रेलमंत्री जमालपुर सुबह 11 बजे पहुंच जाएंगे। तथा यहां करीब साढ़े तीन घंटें रहेंगे। करीब तीस मिनट तक जमालपुर स्टेशन पर रहेंगे। इसके बाद जमालपुर वर्कशॉप के लिए निकल जाएंगे। वर्कशॉप में सुबह 11.45 से दोपहर 1.25 तक कार्यक्रम में रहेंगे। इसमें सुबह 11.45 बजे कारखाना परिसर स्थित बुद्धा पार्क पहुंचेंगे। सुबह 11.50 बजे 78.96 करोड़ की लागत से वैगन पीओएच स्थल का नींव रखेंगे। यहां 545 से 800 वैगन प्रति माह मरम्मत किया जाएगा। रेलमंत्री दोपहर 12.05 बजे तक वैगन निर्माण शॉप, बॉक्सन एनएचएल, बीएलसीएस और बीवीसीएम का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12.25 तक क्रेन शॉप का निरीक्षण में 140 टन क्रेन को रवाना करेंगे। वहीं 8 व्हीलर टावर कार और जमालपुर जैक देंगे। इसके बाद इरिमी दोपहर 12.25 से 1.15 तक तथा जिमखाना 1.15 से 1.25 तक रहेंगे। हालांकि दोपहर 2.30 बजे पुन: जमालपुर पहुंचकर पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।