Najeebabad Document Writers Union Ends Indefinite Strike After Talks with Officials आश्वासन के बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNajeebabad Document Writers Union Ends Indefinite Strike After Talks with Officials

आश्वासन के बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त

Bijnor News - नजीबाबाद दस्तावेज लेखक संघ ने अपनी मांगों को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। सहायक महानिरीक्षक निबंधन आशुतोष जोशी ने वार्ता के दौरान आश्वासन दिया कि पीपीपी मॉडल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 23 May 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
आश्वासन के बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त

नजीबाबाद दस्तावेज लेखक संघ नजीबाबाद की मांगो को लेकर चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन सहायक महानिरीक्षक निबन्धन आशुतोष जोशी की वार्ता और आश्वासन के साथ समाप्त हो गया। गुरुवार को दस्तावेज लेखक संघ नजीबाबाद की मांगो को लेकर चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। सहायक महानिरीक्षक निबन्धन आशुतोष जोशी व उपनिबंधक नजीबाबाद राजीव कुमार भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीपीपी मॉडल व निबंधन मित्र व्यवस्था व फ्रंट ऑफिस खोले जाने के सम्बन्ध मे दस्तावेज लेखक, स्टाम्प विक्रेता व अधिवक्तागण के बीच जो भ्रान्तीया थी वो समाप्त हो गई है। अब दस्तावेज लेखक, स्टाम्प विक्रेता व अधिवक्तागण के कार्यो पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नही पड़ेगा तथा पूर्व की तरह ही कार्य करते रहेगे।

दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष मौ असलम व जिला सचिव शशिकान्त, सचिव सौरभ कश्यप, ओजेश राजपूत व मेघनाथ व समस्त पदाधिकरियो ने सभी संगठनो के सहयोग व समर्थन देने पर आभार व्यक्त किया। रविराज कश्यप, गौरव कुमार कश्यप, भानू प्रकाश, राहुल कश्यप, अमित सिंघल, मुकुल शर्मा, शुभम (चीनू), फुरकान अहमद अन्सारी, शहजाद आलम, अब्दुल रब, बहार आलम, नसीम अख्तर, फहीमउलहसन, मौ० आदिल, सोमकुमार, सुनील भटनागर, जीशान अख्तर, रणधीर सिंह, रूचिन तोमर, हरिओम सिंघल, मौ० आसिफ, अहसान अहमद, तसलीम अहमद, शहजाद अहमद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।