Revitalization of Hindu Purakheda Pond Under Amrit Yojana हिंदूपुराखेड़ा तालाब बनेगा अमृत सरोवर, 1.40 करोड़ से होगा कायाकल्प, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsRevitalization of Hindu Purakheda Pond Under Amrit Yojana

हिंदूपुराखेड़ा तालाब बनेगा अमृत सरोवर, 1.40 करोड़ से होगा कायाकल्प

Sambhal News - शहर के मोहल्ला हिंदूपुराखेड़ा स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण अमृत योजना के तहत किया जाएगा। लगभग 1.40 करोड़ रुपये की लागत से तालाब को साफ-सुथरा बनाया जाएगा, जिससे यह पर्यटन और मनोरंजन का केंद्र बनेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 23 May 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
हिंदूपुराखेड़ा तालाब बनेगा अमृत सरोवर, 1.40 करोड़ से होगा कायाकल्प

शहर के मोहल्ला हिंदूपुराखेड़ा स्थित तालाब की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। बुधवार को अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और कर्मचारियों को साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि अमृत योजना के तहत लगभग 1.40 करोड़ रुपये की लागत से तालाब का सौंदीर्यकरण किया जाएगा। योजना के अंतर्गत तालाब को न केवल साफ-सुथरा बनाया जाएगा, बल्कि उसे लोगों के पर्यटन, भ्रमण और मनोरंजन का केंद्र भी बनाया जाएगा। तालाब के चारों ओर ट्रैक बनाया जाएगा ताकि लोग सुबह-शाम टहल सकें।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा बैंच और स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी ताकि लोग आराम से समय बिता सकें। ग्रीनरी और बागवानी के जरिए तालाब के किनारे हरियाली का माहौल तैयार किया जाएगा। फाउंटेन और वाटर पार्क की सुविधा से बच्चों और परिवारों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। रात्रि के समय तालाब क्षेत्र को रोशन करने के लिए लाइटिंग सिस्टम लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का प्रयास है कि शहर की सार्वजनिक धरोहरों को नया जीवन दिया जाए। अमृत सरोवर मिशन के तहत तालाबों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना के तहत तालाब का जल्द से जल्द सौंदीर्यकरण किया जाएगा। वहीं अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बुधवार की सुबह शहर में नालों की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया। बता दें शहर में बारिश से पूर्व नाले नालियों की तलीझाड़ सफाई की जा रही है। बुधवार को शहर के अस्पताल चौराहे, शंकर कालेज चौराहा, यशोदा मार्केट के अलावा कई स्थानों पर नालों की सफाई की गई। ईओ ने कहा कि नालों की साफ सफाई के बाद बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।