Cyber Fraud 24 000 Rupees Stolen from Rohit Kumar s Bank Account साइबर अपराधियों ने 24 हजार रुपए उड़ाया, प्राथमिकी दर्ज , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsCyber Fraud 24 000 Rupees Stolen from Rohit Kumar s Bank Account

साइबर अपराधियों ने 24 हजार रुपए उड़ाया, प्राथमिकी दर्ज

नासरीगंज, एक संवाददाता। डिहरी में है। बीते सात मई को मेरे पड़ोसी प्रमोद कुमार सिंह के मोबाइल पर 7004568402 से कॉल आया। उसने बोला कि इलेक्ट्रिसिटी

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 22 May 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराधियों ने 24 हजार रुपए उड़ाया, प्राथमिकी दर्ज

नासरीगंज, एक संवाददाता। नगर के रोहित कुमार के खाते से 24 हजार रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा दिया। जिसके बाद उक्त युवक ने स्थानीय थाना में खाते से धोखाधड़ी कर पैसा निकासी की प्राथमिकी दर्ज कराया है। दिए गए आवेदन में कहा है कि मेरा खाता बैंक ऑफ बड़ौदा डिहरी में है। बीते सात मई को मेरे पड़ोसी प्रमोद कुमार सिंह के मोबाइल पर 7004568402 से कॉल आया। उसने बोला कि इलेक्ट्रिसिटी का री केवाईसी करने हेतु फोन आया। जिसका मोबाइल नंबर 9002737627 था। प्रमोद कुमार ने अपने पुत्र सौरभ कुमार सुमन को फोन कर री केवाईसी करने हेतु उक्त मोबाइल नंबर देकर संपर्क करने को कहा।

इसके उपरांत सौरव कुमार सुमन ने अपने पड़ोसी मित्र रोहित कुमार को री केवाईसी करने को कहा। इसके बाद रोहित कुमार ने अपने मोबाइल नंबर 9135020509 से फोन पे पेमेंट ऐप द्वारा 13 रुपया का भुगतान किया। इसके बाद हैकर ने बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप डाउनलोड करवाया। डाउनलोड करवाने के दौरान मोबाइल नंबर 9135020509 को हैकर फोन पे पेमेंट ऐप जिसका खाता संख्या 35578100 25801 बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 24 हजार रुपया काट लिया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि खाते से धोखाधड़ी कर पैसा निकासी का आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।