पुनपुन नदी के तटबंध और नहर की मरम्मत पर खर्च होंगे 658 करोड़
पुनपुन नदी तटबंध योजना के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देशए निर्देश फोटो- 22 मई एयूआर 16 कैप्शन- पटना में गुरुवार को आयोजित बैठक में शामिल औरंगाबाद के अधिकारी औ

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में पटना के सिंचाई भवन में पुनपुन नदी तटबंध योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में औरंगाबाद के सिंचाई सृजन के मुख्य अभियंता, संबंधित अभियंता और संवेदक उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि औरंगाबाद जिले में पुनपुन नदी के तटबंध, नहरों और अन्य संरचनाओं के निर्माण व मरम्मत के लिए 658.12 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसमें पुनपुन तटबंध और संबंधित अवयवों के लिए 89.57 करोड़ रुपए, पुनपुन शाखा नहर के लिए 43.94 करोड़ रुपए और किंजर वितरणी के निर्माण के लिए 9.12 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति शामिल है।
प्रधान सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाए। उन्होंने कार्यों में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर करने और परियोजना के प्रत्येक हिस्से को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। कहा कि विभाग की प्राथमिकता किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके लिए नियमित निरीक्षण और प्रगति की रिपोर्टिंग अनिवार्य है। यह योजना औरंगाबाद के किसानों के लिए सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने और कृषि उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।