करंट की चपेट में आने से झुलसा पेंटर, स्थिति गंभीर
सीतामढ़ी के मेहसौल चौक में एक पेंटर, मो. शाहिद, घर की पेंटिंग करते समय करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। वह बांस के झूले से काम कर रहा था जब वह बिजली के तार से टकरा गया। उसे सदर अस्पताल में...

सीतामढ़ी। शहर के मेहसौल चौक स्थित एक मकान को पेंटिंग करने के दौरान करंट की चपेट में आकर एक पेंटर गंभीर रूप से झुलस गया। वह बांस के झुला के सहारे मकान का पेंट कर रहा था। इसी दौरान तार की चपेट में आकर गिर पड़ा। करंट से झुलसे पेंटर की पहचान मेहसौल राईन मोहल्ला निवासी मो. शाहिद के रूप में की गई है। लोगों ने शाहिद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि 15 दिन से मेहसौल चौक स्थित एक मकान में पेंट काम चल रहा था।
पेंट करने के दौरान अचानक तार के संपर्क आ गया। घटनास्थल पर मेहसौल थाने की पुलिस ने जायजा लिया। सूचना पर सदर अस्पताल में मेहसौल गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गम में बदल गया। मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।