नगर से प्रेमी संग महिला फरार
बेतिया में एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है, साथ में दो लाख रुपये नकद और एक लाख रुपये के आभूषण ले गई है। महिला का पति लद्दाख में काम करता है। उसकी सास ने नगर थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज...

बेतिया। नगर के एक मोहल्ले से एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। वह अपने साथ दो लाख रुपये नकद व एक लाख रुपये मूल्य के आभूषण भी ले गई है। महिला का पति लद्दाख में रहकर मजदूरी करता है। महिला अपनी सास के साथ घर पर रहती थी। मामले में महिला की सास ने नगर थाना में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला की सास की शिकायत पर उसके पड़ोसी विनोद महतो, बहु की सहेली अमृता देवी, सूरज महतो, विनय कुमार, शिव शंकर महतो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
महिला की सास ने एफआईआर में बताया है कि वह अपनी बहू के साथ घर पर रहती थी। आरोपित विनोद महतो उसके बहू को प्रेम जाल में फंसाया था। उसकी बहू की सहेली अमृता देवी इस काम में विनोद की मदद करती थी। विगत 17 मई को आरोपित साजिश व षड्यंत्र के तहत उसके बहू को भगा ले गए। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।