Farmer Killed in Hit-and-Run Accident in Sitamarhi खेत से लौट रहे किसान की बाइक की टक्कर से मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFarmer Killed in Hit-and-Run Accident in Sitamarhi

खेत से लौट रहे किसान की बाइक की टक्कर से मौत

सीतामढ़ी में एक किसान, किशोरी पंडित (70), को बाइक सवार ने रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 23 May 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
खेत से लौट रहे किसान की बाइक की टक्कर से मौत

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर प्रेमनगर चौक के समीप खेत से काम कर लौट रहे एक किसान को बाइक सवार ने रौंद दिया। इससे किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से परिजन ने गंभीर रूप से जख्मी किसान को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्तपाल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव निवासी किशोरी पंडित (70) के रूप में की गई। घटना बुधवार की देर शाम की है। लोगों ने बताया कि किसान को ले जाने के दौरान ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

उधर, इस हादसे में बाइक सवार युवक भी चोटिल हुआ। हालांकि अफरा-तफरी के बीच वह घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान किशोरी पंडित बुधवार की देर शाम अपने खेत से लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच पर डुमरा की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद किसान और बाइक सवार दोनों ही सड़क पर गिर पड़े। दोनों को ही चोटें आयी है। आनन-फानन में आस-पड़ोस के लोगों के द्वारा गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग को डुमरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां किसान को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वृद्ध के मृत घोषित करने के बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल गए। जहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित किया। लोगों ने बताया कि चोटिल बाइक सवार भी अफरा-तफरी के बीच डुमरा की ओर निकल गया। इसके बाद सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।