Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsThree-Day Yoga Training Session Begins for International Yoga Day Preparations in Faridabad
योग दिवस की तैयारी के लिए अभ्यास सत्र शुरू
फरीदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत सेक्टर-12 खेल परिसर में तीन दिवसीय अभ्यास सत्र की शुरुआत हुई। यह सत्र 22 से 24 मई तक सुबह 6 से 7:30 बजे तक चलेगा, जिसमें शिक्षा विभाग के शिक्षक...
Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 22 May 2025 10:26 PM

फरीदाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत सेक्टर-12 खेल परिसर में तीन दिवसीय अभ्यास सत्र की शुरुआत हुई। यह सत्र 22 से 24 मई तक सुबह 6 से 7:30 बजे तक चलेगा। इसमें शिक्षा विभाग के पीटीआई व डीपीई शिक्षक भाग ले रहे हैं, जिन्हें योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. मोनिषा लांबा ने बताया कि योग विशेषज्ञ विकास यादव प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह अभ्यास सत्र योग को जन-जन तक पहुंचाने और योग दिवस की सफल तैयारी में अहम भूमिका निभा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।