सर्वे कर छूटे हुए बच्चों का बनवाए आधार कार्ड
जहानाबाद, नगर संवाददातासर्वे का कार्यक्रम एवं पहचान कार्य 26 मई से 26 जून तक किया जाना है। सर्वे उपरांत चिन्हित बच्चे बच्चियों का आधार कार्ड निबंधन, कैंप के माध्यम से 27 जून से 5 अगस्त तक किया जाएगा।

जहानाबाद, नगर संवाददाता प्रधान जिला जज बृजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साथी समिति के गठन के बाद प्राधिकार के सचिव की अध्यक्षता में इसकी बैठक की गई। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि आधार कार्ड से वंचित सभी छोटे बच्चों का सर्वे कर उन्हें यह कार्ड उपलब्ध कराया जाए। सर्वे का कार्यक्रम एवं पहचान कार्य 26 मई से 26 जून तक किया जाना है। सर्वे उपरांत चिन्हित बच्चे बच्चियों का आधार कार्ड निबंधन, कैंप के माध्यम से 27 जून से 5 अगस्त तक किया जाएगा। आवश्यक सभी दस्तावेजों को सर्वे के दौरान जिला स्तरीय समिति के सदस्यों एवं नगर निकायों, पंचायत, सभी अधिकृत कर्मियों के माध्यम से संग्रह की जाएगी।
अस्पताल, शिक्षण संस्थान, बाल संरक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठनों, आदि के सहयोग से यह कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।