Modern Model Schools to be Built in Every Block with 24 Crore Investment 24 करोड़ से बनेगा मॉडल स्कूल, हर ब्लॉक को मिलेगा लाभ: डीएम, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsModern Model Schools to be Built in Every Block with 24 Crore Investment

24 करोड़ से बनेगा मॉडल स्कूल, हर ब्लॉक को मिलेगा लाभ: डीएम

Shahjahnpur News - जिले में हर ब्लॉक में 24 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मॉडल स्कूल का निर्माण होगा। हर स्कूल 5 एकड़ में होगा और नर्सरी से इंटर तक की कक्षाएं चलेंगी। डीएम ने बताया कि 60 हजार पौधों की नर्सरी तैयार की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 23 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
24 करोड़ से बनेगा मॉडल स्कूल, हर ब्लॉक को मिलेगा लाभ: डीएम

बंडा। जिले में प्रत्येक ब्लॉक में 24 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। हर स्कूल पांच एकड़ क्षेत्र में बनेगा और उसमें नर्सरी से लेकर इंटर तक की कक्षाएं चलेंगी। उक्त बातें पीएमश्री विद्यालय लालपुर आजादपुर में नवनिर्मित गेट के उद्घाटन के दौरान डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि निगोही के कजरी नूरपुर से इसकी शुरुआत हो चुकी है। डीएम ने बताया कि 60 हजार पौधों की नर्सरी तैयार की गई है, जिन्हें मानसून में हर स्कूल में रोपित किया जाएगा। स्कूलों को हरा-भरा और पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।

कक्षा 8 की छात्रा अंशिका को कंप्यूटर ज्ञान के लिए डीएम ने सम्मानित किया। गीता श्लोक प्रतियोगिता के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि निर्धारित की गई है। इस दौरान परियोजना निदेशक अवधेश राम, बीएसए दिव्या गुप्ता, बीडीओ सर्वेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार, विधायक चेतराम, ब्लॉक प्रमुख डा. ओमप्रकाश, नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद इसहाक, प्रधान प्रतिनिधि फतेहचंद वर्मा,अनिल कटियार, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक सिंह, अभिषेक शुक्ला, प्रधान परमजीत सिंह,पीयूष यादव,अनुज शर्मा, हरिश्चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।