Vinay Chaubey arrested in the liquor scam fell ill in jail and admitted to RIMS जेल में बिगड़ी शराब घोटाले में गिरफ्तार विनय चौबे की तबीयत, रिम्स में भर्ती, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Vinay Chaubey arrested in the liquor scam fell ill in jail and admitted to RIMS

जेल में बिगड़ी शराब घोटाले में गिरफ्तार विनय चौबे की तबीयत, रिम्स में भर्ती

विनय चौबे को मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ ऋषि तुहीन गुड़िया की देखरेख में पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच की गई है, शुक्रवार को भी जांच किए जाएंगे।

Aditi Sharma रांचीFri, 23 May 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
जेल में बिगड़ी शराब घोटाले में गिरफ्तार विनय चौबे की तबीयत, रिम्स में भर्ती

झारखंड में कथित तौर पर 38 करोड़ के शराब घोटाले में एसीबी के हाथों गिरफ्तार आईएएस अधिकारी विनय चौबे की तबीयत जेल में बिगड़ गई। गुरुवार की शाम उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया। हाई ब्लडप्रेशर और गुर्दा संबंधी परेशानी के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है।

विनय चौबे को मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ ऋषि तुहीन गुड़िया की देखरेख में पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच की गई है, शुक्रवार को भी जांच किए जाएंगे।

जेएसबीसीएल के जीएम वित्त समेत तीन भेजे गए जेल

शराब घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार झारखंड स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के पूर्व महाप्रबंधक ऑपरेशन सह फाइनेंस सुधीर कुमार, वर्तमान जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास और प्लेसमेंट एजेंसी के स्थानीय प्रतिनिधि नीरज सिंह को गुरुवार को एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत में पेश किया गया। यहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए तीन जून तक के लिए जेल भेज दिया गया।

जेल में बंद सीनियर आईएएस ऑफिसर विनय कुमार चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह समेत पांचों आरोपियों की अगली पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी।

शराब घोटाला: दो कर्मियों से आठ घंटे तक पूछताछ

रांची। झारखंड में कथित तौर पर 38 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में एसीबी की पूछताछ लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। गुरुवार को उत्पाद विभाग के अपर डिविजन क्लर्क नीलेंदु समेत एक अन्य कर्मी से पूछताछ की गई। यह पूछताछ करीब सात से आठ घंटे चली। पूछताछ के बाद एसीबी ने दोनों को छोड़ दिया।