ग्रीष्मकालीन शिविर में छात्र सीख रहे नई विधाएं
Shahjahnpur News - पुवायां के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 21 मई से ग्रीष्मकालीन शिविर की शुरुआत प्रधानाचार्य सोमदेव मिश्र ने की। शिविर का उद्देश्य छात्रों को सुरक्षित और रचनात्मक माहौल में नये कौशल सिखाना है।...

पुवायां। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुवायां में 21 मई से ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य सोमदेव मिश्र ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर किया। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य छात्रों को एक सुरक्षित व रचनात्मक माहौल में नये कौशल सीखने का अवसर देना है। शिविर में छात्र-छात्राएं हस्तशिल्प, संगीत, घोष, इंग्लिश स्पीकिंग, योग, कंप्यूटर और खेल आदि का प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा और भविष्य में उन्हें नई दिशा देगा। शिविर में विद्यालय के समस्त अध्यापक भी उपस्थित रहे। शिविर में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।