Munger District Recommends Historical Sitakund Fair for State Festival Status सीताकुंड राजकीय मेला का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कराने का डिप्टी सीएम से आग्रह, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger District Recommends Historical Sitakund Fair for State Festival Status

सीताकुंड राजकीय मेला का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कराने का डिप्टी सीएम से आग्रह

मुंगेर जिले के सदर प्रखंड में स्थित ऐतिहासिक सीताकुंड मेले को राजकीय मेला का दर्जा देने की अनुशंसा की गई है। प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम की अनुशंसा पर यह कदम उठाया है। भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 23 May 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
सीताकुंड राजकीय मेला का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कराने का डिप्टी सीएम से आग्रह

मुंगेर, निज संवाददाता । सदर प्रखंड के ऐतिहासिक सीताकुंड में लगने वाले मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने की अनुशंसा मुंगेर डीएम द्वारा किए जाने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर ने निदेशक चकबंदी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना से कर दी है। प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा किए गए अनुशंसा में स्पष्ट कहा गया है कि समाहर्ता से प्राप्त प्रतिवेदन के अवलोकन के पश्चात सीताकुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने की अनुशंसा की जाती है। प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा अनुशंसा किए जाने के बाद गुरुवार को मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात की।

विधायक ने डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि अगली होने वाली कैबिनेट की बैठक में सीताकुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव पारित कराएं। विधायक ने कहा कि सीताकुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने विधानसभा में प्रश्न उठाते हुए राजस्व मंत्री को आवेदन किया था। जिसके बाद डीएम के द्वारा सीताकुंड मेला की ऐतिहासिकता के आधार पर प्रमंडलीय आयुक्त से इसकी अनुशंसा की थी। डीएम की अनुशंसा के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने सीताकुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने की अनुशंसा निदेशक चकबंदी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना से की है। अब कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।