सीताकुंड राजकीय मेला का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कराने का डिप्टी सीएम से आग्रह
मुंगेर जिले के सदर प्रखंड में स्थित ऐतिहासिक सीताकुंड मेले को राजकीय मेला का दर्जा देने की अनुशंसा की गई है। प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम की अनुशंसा पर यह कदम उठाया है। भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने...

मुंगेर, निज संवाददाता । सदर प्रखंड के ऐतिहासिक सीताकुंड में लगने वाले मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने की अनुशंसा मुंगेर डीएम द्वारा किए जाने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर ने निदेशक चकबंदी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना से कर दी है। प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा किए गए अनुशंसा में स्पष्ट कहा गया है कि समाहर्ता से प्राप्त प्रतिवेदन के अवलोकन के पश्चात सीताकुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने की अनुशंसा की जाती है। प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा अनुशंसा किए जाने के बाद गुरुवार को मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात की।
विधायक ने डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि अगली होने वाली कैबिनेट की बैठक में सीताकुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव पारित कराएं। विधायक ने कहा कि सीताकुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने विधानसभा में प्रश्न उठाते हुए राजस्व मंत्री को आवेदन किया था। जिसके बाद डीएम के द्वारा सीताकुंड मेला की ऐतिहासिकता के आधार पर प्रमंडलीय आयुक्त से इसकी अनुशंसा की थी। डीएम की अनुशंसा के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने सीताकुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने की अनुशंसा निदेशक चकबंदी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना से की है। अब कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।