शाहरुख़ ख़ान बने कैंडेरे के ब्रांड एंबेसडर, अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर संभालेंगे ‘कल्याण ज्वेलर्स साम्राज्य’
शाहरुख़ ख़ान बने कैंडेरे के ब्रांड एंबेसडर, अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर संभालेंगे ‘कल्याण ज्वेलर्स साम्राज्य’

कल्याण ज्वेलर्स ने एक और शानदार कदम उठाया है। जहां अमिताभ बच्चन पहले से ही ब्रांड के प्रतिष्ठित चेहरे के रूप में मौजूद हैं, वहीं अब शाहरुख़ ख़ान को कैंडेरे (Candere) का नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है — जो कल्याण ग्रुप की आधुनिक और स्टाइलिश ज्वेलरी लाइन है।
शहंशाह और बादशाह — दो दिग्गज, एक ही ब्रांड परिवार का हिस्सा। यह जोड़ी अब भारत के आभूषण जगत की कहानी को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन संगम दिखाई देता है — ठीक किसी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर की तरह।
कैंडेरे ने युवा वर्ग, खासकर मिलेनियल्स और जनरेशन Z को ध्यान में रखते हुए एक स्टाइलिश, डिजाइन-फॉरवर्ड ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बनाई है। और इस सोच का सबसे सटीक चेहरा कौन हो सकता है? ज़ाहिर है — शाहरुख़ ख़ान, जिनकी करिश्माई मौजूदगी, रोमांस और ग्लोबल अपील आज भी लाखों दिलों को छूती है।
कैंडेरे का नया कैंपेन पहले ही सुर्खियों में है। शाहरुख़ इसमें एक शाही लुक में नज़र आ रहे हैं, जहां वे पूरे आत्मविश्वास और स्टाइल के साथ आभूषणों की नई परिभाषा पेश कर रहे हैं — अब ज्वेलरी केवल परंपरा का हिस्सा नहीं, बल्कि आत्म-विश्वास और ऐटिट्यूड का प्रतीक भी है।
यह महज एक सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट नहीं, बल्कि एक बड़ा ब्रांड स्टेटमेंट है। कैंडेरे को एक ऐसे लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में स्थापित किया जा रहा है जो विरासत और ट्रेंड दोनों को एक साथ प्रस्तुत करता है।
एक साम्राज्य। दो बादशाह। एक अटूट विरासत।
( अस्वीकरण : इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति / संस्थान की है)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।