Lack of Speed Bumps on Raebareli Highway Causes Fatal Accidents हाइवे पर संकेतक नहीं होने से हो रही दुर्घटनाएं, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsLack of Speed Bumps on Raebareli Highway Causes Fatal Accidents

हाइवे पर संकेतक नहीं होने से हो रही दुर्घटनाएं

Jaunpur News - मछलीशहर में रायबरेली हाइवे पर मरी माई मंदिर से आनापुर गांव तक ब्रेकर के संकेतक नहीं हैं। हाल ही में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है। 28 अप्रैल को एक व्यक्ति की टाटा सफारी की चपेट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 23 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
हाइवे पर संकेतक नहीं होने से हो रही दुर्घटनाएं

मछलीशहर। रायबरेली हाइवे पर मछलीशहर से आगे मरी माई मंदिर से लेकर आनापुर गांव तक ब्रेकर का कोई संकेतक नहीं बना है। जबकि हाइवे से गांव में जाने के लिए तीन लिंक रोड़ जुड़े हैं। आए दिन सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है। 28 अप्रैल को सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव निवासी 60 वर्षीय शेषमणि शुक्ला मछलीशहर बाजार गए थे। शाम को छह बजे वह साइकिल से वापस लौट रहे थे। मरी माई मंदिर के समीप तेज गति से आ रही टाटा सफारी की चपेट में आ गए। जिससे मौत हो गई। 25 दिन बाद 23मई को बाइक सवार दो युवकों की पुनः मौत हो गई।

इसके अलावा आए दिन लोग गांव की सड़क घुमने के दौरान वाहन से टकराकर चोटहिल होते हैं। इससे तीन साल पहले भी उक्त स्थान पर कई लोगों की मौत हो चुकी है। क्षेत्र के लोगों ने हाइवे के ब्रेकर के पास संकेतक लगवाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।