Urgent Action Needed Dying Trees Pose Danger in Jalalpur Area सड़क के किनारे सूखे जर्जर पेड़ दे रहे दुर्घटना को दावत, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsUrgent Action Needed Dying Trees Pose Danger in Jalalpur Area

सड़क के किनारे सूखे जर्जर पेड़ दे रहे दुर्घटना को दावत

Jaunpur News - जलालपुर क्षेत्र में थानागद्दी मार्ग और हाइवे पर आधा दर्जन से अधिक पेड़ सूखकर जर्जर हो गए हैं। दीमक के कारण जड़ें कमजोर हो गई हैं, जिससे जानमाल का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने इन पेड़ों को कटवाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 23 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
 सड़क के किनारे सूखे जर्जर पेड़ दे रहे दुर्घटना को दावत

जलालपुर। क्षेत्र के जलालपुर थानागद्दी मार्ग और हाइवे से त्रिलोचन महादेव बाजार मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक पेड़ सूखकर जर्जर हो गए हैं। दीमक लगने से जड़ कमजोर हो गई है । कभी भी तेज हवा आने पर जानमाल का नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों ने इस पेड़ को कटवाने की मांग की है। जलालपुर चौराहा के समीप थानागद्दी मार्ग पर संजय चौरसिया के मकान के ऊपर और सड़क की तरफ एक मोटा पेड़ झुका हुआ है। जिसकी 70 प्रतिशत डाल सुख गई है। जड़ में दीमक लगने से जड़ खोखली हो गई है। जिसे काटने के लिए संजय चौरसिया वन विभाग को कई प्रार्थनापत्र दे चुके हैं।

लेकिन पेड़ नहीं काटा गया। इसी प्रकार हाइवे से त्रिलोचन मार्ग पर चार पेड़ पूरी तरह सुखकर जर्जर हो चुके है एक सप्ताह पहले आई आंधी में रेहटी गांव के समीप एक पेड़ की डाल टूटकर झूल रही है। त्रिलोचन बाजार में प्राथमिक विद्यालय के पास एक पेड़ पूरी तरह सुख गया है। इन जर्जर पेड़ो को समय रहते कटवा दिया जाए तो जानमाल के नुकसान से बचा जा सकता है। फॉरेस्टर सुरेश मौर्य ने बताया कि जल्द ही नंबरिंग कराकर काटने की पक्रिया शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।