पंजाब में एक दिन में 101 नशा तस्कर गिरफ्तार
शब्द : 150 ---------- चंडीगढ़, एजेंसी पंजाब में चल रहे ‘युद्ध नशियां विरुद्ध अभियान

शब्द : 150 ---------- चंडीगढ़, एजेंसी पंजाब में चल रहे ‘युद्ध नशियां विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार को 101 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ व धनराशि भी बरामद की गई है। प्रदेश में अब तक 12,650 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को 200 पुलिस टीम ने प्रदेश भर में 460 स्थानों पर छापेमारी कर 101 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में 1300 पुलिसकर्मी शामिल थे। वहीं इस दौरान 497 संदिग्ध लोगों की जांच भी की गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ ही 25.52 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की गई है। उसके साथ ही प्रदेश में 82 दिन से चल रहे अभियान के तहत अब तक 12,650 तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।